पुलिस की गाड़ी में बैठकर शराब पीता था ये एक्टर, हो रहा पछतावा, बोला- 'मैं विनती करता हूं, लिमिट में पियो'

Johny Lever On His Drunkard: हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार ने खुद को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं.

Johny Lever On His Drunkard: हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार ने खुद को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Johny Lever used to drink alcohol while sitting in police car now regretting said request you drink

Johny Lever On His Drunkard: बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर ने इंडस्ट्री में चार दशक से भी ज्यादा का सफर तय किया है. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ शोहरत और कामयाबी हासिल की, बल्कि कई उतार-चढ़ाव भी देखे. जी हां, एक समय था जब जॉनी लीवर को बिना किसी फिल्म की कल्पना करना मुश्किल था. वहीं अब हाल ही में उन्होंने अपने संघर्षों और शराब की लत को लेकर बड़ा खुलासा किया है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इसपर क्या कुछ कहा? 

Advertisment

करियर की शुरुआत और तेज सफलता

जॉनी लीवर ने सिर्फ 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी और कुछ ही सालों में उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर ली. सिर्फ छह सालों के भीतर वो हर घर में पहचाने जाने लगे थे और उनके कॉमिक परफॉर्मेंस की सीडीज अमेरिका तक बिकने लगी थीं. उन्होंने कई फिल्में साइन कीं और दुनियाभर में स्टैंडअप शोज किए. सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचकर वो अपने सपनों को जी रहे थे, लेकिन इसकी एक भारी कीमत भी उन्हें चुकानी पड़ी.

'चौपाटी पर सुबह 4 बजे तक पीता था'

हाल ही में एक यूट्यूब शो में अपनी बेटी जेमी लीवर के साथ पहुंचे जॉनी ने बताया कि किस तरह काम का दबाव और लगातार शो करने की थकान ने उन्हें शराब की तरफ धकेल दिया. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत थक जाता था. दिन में शूटिंग करता और रात में परफॉर्म करता. ऊपर से शराब पीना. ये सब मिलाकर मैं एकदम खत्म हो जाता था. कई बार बैकस्टेज में शवासन जैसी हालत में पड़ा रहता था.'

जॉनी ने बताया कि उस दौर में वो मुंबई की चौपाटी पर बैठकर सुबह 4 बजे तक शराब पीते थे. उन्होंने कहा, 'मैं शराबी बन गया था. कई बार पुलिस भी आती थी, लेकिन जब वो मुझे पहचानते थे तो हंसते हुए कहते, 'अरे, जॉनी भाई' और मुझे गाड़ी में बिठाते थे और कहते थे कि यहां पर पियो. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि 'मैं विनती करता हूं, लिमिट में पियो'.

'अब 24 साल से शराब को नहीं लगाया हाथ'

हालांकि, इस लत से बाहर निकलने का फैसला जॉनी ने खुद लिया. उन्होंने बताया, 'एक समय ऐसा था जब मेरे बिना कोई फिल्म नहीं बनती थी. इंटरनेशनल शो कर रहा था, लगातार ट्रैवलिंग कर रहा था. उसी में खो गया था. लेकिन फिर मैंने एक दिन फैसला किया कि अब बहुत हुआ. मैंने शराब छोड़ दी. अब 24 साल हो गए हैं और मैंने एक बूंद तक नहीं पी.'

ये भी पढ़ें: Kalabhavan Navas Death: होटल के कमरे में मिला मशहूर एक्टर का शव, शूटिंग के दौरान हुआ ये घटना

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Johny Lever Johny Lever Latest News Johny Lever Unheard Stories Johny Lever On His Drunkard
      
Advertisment