समंदर बना 'भैरा' और 'देवरा' की दुश्मनी की वजह, खौफ से भरा है नया ट्रेलर जिसे देख डर से थर्रा उठेंगे आप

Devara Part -1 Trailer: सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म देवरा पार्ट 1 (Devara Part 1) के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे देख डर से थर्रा उठेंगे आप.

Devara Part -1 Trailer: सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म देवरा पार्ट 1 (Devara Part 1) के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे देख डर से थर्रा उठेंगे आप.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-22-Sep-2024-05-20-PM-4998

'देवरा पार्ट 1 'का नया ट्रेलर हुआ रिलीज

Devara Part -1 Trailer: जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की मच अवेटेड फिल्म देवरा पार्ट 1 (Devara Part 1) सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ाने के लिए हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसने आते ही इटंरनेट पर बवाल मचा दिया है. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर का खौफनाक रूप देख आप भी डर से थर्रा उठेंगे.

Advertisment

कैसा है देवरा’ का दूसरा ट्रेलर ?

ट्रेलर की शुरुआत में जूनियर एनटीआर समुद्र किनारे नजर आते हैं. यहां बैकग्राउंड में एक आवाज सुनाई देती है. वो किसी को कहते हैं- 'कल रात मैंने एक भयानक सपना देखा कि हमारा समुद्र खून से लाल हो गया है. और ये काम मेरे ही हाथों से हुआ है.' इसके बाद समुद्र की एक झलक दिखती है जो कि खून से लाल दिखाई दे रहा है. इस सीन को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस फिल्म में काफी खून और खराबा देखने को मिलने वाला है.

गांव की छोरी बन छाईं जान्हवी

इसे बाद ट्रेलर में आगे एक और दमदार डायलॉग सुनने को मिलता है कि 'डर को पार करना है तो देवों की कहानी सुनो और डर को समझना है तो ‘देवरा’ की कहानी सुनो.' इस बीच  जान्हवी का देवरा के लिए प्यार भी देखने को मिलता है. जान्हवी सीधी-सादी गांव की छोरी के लुक में खूब जच रही हैं. वहीं आगे फिल्म में विलेन बने सैफ अली खान की झलक भी देखने को मिलती है. 

https://www.youtube.com/watch?v=oO5W4m1cSrU

समंदर बनेगा दुश्मनी की वजह 

यूं तो भैरा बने सैफ अली खान और देवरा समंदर के लिए एक-दूसरे संग लड़ते नजर आएंगे, लेकिन उससे पहले भैरा-देवरा से दोस्ती का हाथ बढ़ाएगा. भैरा, देवरा को गुमराह करने के लिए समंदर पर राज करने का लालच देता है. तभी एक महिला देवरा को आगाह करती है कि उसके अपने ही उसके पीठ में छुरा भोंकेंगे. महिला देवरा से कहती है, 'आने वाले दिन शुभ नहीं हैं देवरा, जिन्हें तू अपना समझता है, वो तेरे अपने नहीं हैं.' इसके बाद देवरा और भैरा के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलती हैं. 2 मिनट और 8 सेकंड के रिलीज ट्रेलर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि 'देवरा पार्ट 1' फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

ये भी पढ़ें- War 2 Leaked Scene: ऋतिक रोशन का इटली में वॉर 2 के शूट का वीडियो वायरल, नया लुक देख फैंस ने की इस स्टार से तुलना

 

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News latest-news Saif Ali Khan Junior NTR devara Devara Part 1 Trailer
      
Advertisment