/newsnation/media/media_files/zbvR3oxTRPZscmvJZEmc.jpg)
ऋतिक रोशन का इटली में वॉर 2 के शूट का वीडियो वायरल, नया लुक देख फैंस ने की इस स्टार से तुलना
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 की शूटिंग इटली में जोरों-शोरों से चल रही है, हाल ही में इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के शूटिंग सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऋतिक रोशन का लुक देख फैंस काफी उत्साहित हैं.
ऋतिक रोशन का इटली में वॉर 2 के शूट का वीडियो वायरल, नया लुक देख फैंस ने की इस स्टार से तुलना
साल 2019 में आई फिल्म 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, और अब इसके सीक्वल 'वॉर 2' की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR की एंट्री ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. अब हाल ही में इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की शूटिंग सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऋतिक रोशन का लुक देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
हाल ही में 'इटली' में फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ऋतिक रोशन का लुक सभी का ध्यान खींच रहा है. वे वाइट टीशर्ट, ब्लू शर्ट और सफेद ट्राउज़र्स के साथ चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं, जो उन्हें बेहद स्टाइलिश बना रहा है. इस लुक को देखकर फैंस का कहना है कि यह 'फास्ट एंड फ्यूरियस' जैसी वाइब दे रहा है. ऋतिक के इस नए अवतार को देखने के बाद, सोशल मीडिया पर यूजर्स की रिएक्शन भी आ रही हैं. कुछ लोग इसे 'मिशन इम्पॉसिबल' के साथ जोड़ रहे हैं, तो वहीं कुछ ने फिल्म में 'पठान' का कैमियो देखने की इच्छा जताई है.
वॉर 2 में ऋतिक रोशन कबीर सिंह के किरदार में लौट रहे हैं, जबकि जूनियर NTR इस बार विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. यह जोड़ी ऑडियंस के लिए एक नई और दिलचस्प कहानी लेकर आने वाली है. दोनों सितारों की अदाकारी का मिलन एक धमाकेदार एक्सपीरियंस देने वाला है, और फैंस इस पर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं.
#HrithikRoshan shooting for #war2#JRNTR #KiaraAdvani pic.twitter.com/6f45F50522
— Girish✨ (@Girish__35) September 19, 2024
फिल्म में 'कियारा आडवाणी' और 'अनिल कपूर' भी इम्पॉटेंट रोल में नजर आएंगे. उनके अलावा, शाहरुख खान और सलमान खान के कैमियो की भी चर्चा है. शाहरुख की फिल्म 'पठान' में सलमान ने टाइगर के रूप में एक कैमियो किया था, और फैंस को उम्मीद है कि 'वॉर 2' में भी उन्हें देख पाएंगे. इस तरह, फिल्म एक बड़े क्रॉसओवर इवेंट का रूप ले सकती है.