/newsnation/media/media_files/2025/09/18/jolly-llb-3-akshay-kumar-arshad-warsi-huma-qureshi-amrita-rao-fees-know-here-2025-09-18-18-35-18.jpg)
Jolly LLb 3 Starcast Fees
Jolly LLb 3 Starcast Fees: दर्शकों के इंतजार की घड़ियां खत्म खत्म होने वाली हैं. जी हां, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज के लिए तैयार है. बता दें, ये फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसको फैंस ने खूब पसंद किया था. ऐसे में कई लोगों के मन इस फिल्म की लीड स्टारकास्ट की फीस को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि कौन कितनी फीस ले रहा है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
अक्षय कुमार या अरशद वारसी किसी की फीस है ज्यादा?
आपको बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए 70 करोड़ रुपये चार्ज कर हैं. वहीं, अरशद वारसी को इस फिल्म के लिए 4 करोड़ की फीस मिल रही ही है. इसके अलावा, फिल्म में अक्षय के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को 2 करोड़ दिए गए हैं और दूसरी एक्ट्रेस अमृता राव को 1 करोड़ की फीस दी गई है. वहीं सपोर्टिंग एक्टर सौरभ शुक्ला को जज के रोल के लिए 70 लाख दिए गए हैं. इसके अलावा, अन्नू कपूर ने अपने किरदार के लिए लगभग 50 लाख लिए हैं.
क्या है फिल्म की कहानी
‘जॉली एलएलबी 3’ फिल्म पहले तो कोर्ट के विवादों में फासी थी, फिर फिल्म को कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद ट्रेलर को लेकर बज बना हुआ था. वहीं बात करें, फिल्म की कहानी की तो, इस फिल्म में ना सिर्फ कॉमेडी का तड़का है, बल्की कॉमेडी के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों को आसानी से ऑडियंस के सामने पेश किया गया है. इसके साथ ही फिल्म में किसान और राजनेता के बीच जमीन को लेकर झगड़ा देखने को मिलने वाला है. फिल्म में एक ही नाम के दो जॉली एक अक्षय कुमार और दूसरा अरशद वारसी दोनों आपने अलग-अलग अंदाज में कोर्ट में केस लड़ते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी धोखाधड़ी केस में नया मोड़, EOW के रडार पर अब बिपाशा बासु, नेहा धूपिया और एकता कपूर