जॉन अब्राहम की एक्स बिपाशा बसु से ज्यादा हसीन हैं उनकी NRI पत्नी, प्रिया रूंचल हैं ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

John Abraham Wife Priya Runchal: जॉन अब्राहम बाॅलीवुड के सुपरस्टार कहलाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी वाइफ प्रिया रुंचल क्या करती हैं? बता दें कि प्रिया रुंचल अपनी फिल्ड में बहुत माहिर हैं. साथ ही खूबसूरती के मामले में भी सभी को पीछे छोड़ देती हैं.

John Abraham Wife Priya Runchal: जॉन अब्राहम बाॅलीवुड के सुपरस्टार कहलाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी वाइफ प्रिया रुंचल क्या करती हैं? बता दें कि प्रिया रुंचल अपनी फिल्ड में बहुत माहिर हैं. साथ ही खूबसूरती के मामले में भी सभी को पीछे छोड़ देती हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (56)REGRE

जानिए क्या करती हैं जॉन अब्राहम की वाइफ

John Abraham Wife Priya Runchal: डैशिंग पर्सनैलिटी और एट्रैक्टिव लुक्स के मालिक जॉन अब्राहम आज  52 साल के हो गए हैं. जॉन की गिनती बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम स्टार्स की लिस्ट में तो होती ही है, साथ ही वह इंडस्ट्री के सुपरहिट एक्शन स्टार्स में गिने जाते हैं. एक्शन के अलावा जॉन अब्राहम ने अपने करियर में कॉमेडी, रोमांटिक रोल कर के भी फैंस को दीवाना बनाया है. जॉन अब्राहम की गिनती बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में होती है. वह एक फिल्म के मोटी फीस वसूलते हैं.रिपोर्ट्स की मानें तो जॉन अब्राहम की कुल नेटवर्थ 270 करोड़ रुपये है. इसके अलावा एक्टर एक फिल्म के लिए 10-20 करोड़ के बीच चार्ज करते हैं.  

Advertisment

जॉन ने NRI से की थी गुपचुप शादी

प्रोफेशनल छोड़ अगर जॉन की निजी जिंदगी की बात की जाए तो उन्होंने 3 जनवरी 2014 में NRI प्रिया रूचंल के साथ शादी की थीं दोनों ने यह शादी इतनी गुपचुप की थी, मीडिया तक को भी इस शादी की भनक नहीं लगी थी. नए साल के मौके पर जॉन अब्राहम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके खुद इस शादी का खुलासा किया था.

MixCollage-17-Dec-2024-10-31-AM-4103

2010 में हुई थी पहली मुलाकात 

आज जॉन के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी ब्यूटीफुल वाइफ प्रिया के बारे में खुद खास बातें बताने जा रहे हैं. साथ ही तस्वीरों के ज़रिये देखिए जॉन और प्रिया के बीच कितनी जबरदस्त केमेस्ट्री शेयर करते हैं. बता दें कि जॉन और प्रिया की शादी भले ही 2014 में हुई थी, लेकिन दोनों की पहली मुलाकात साल 2010 में मुंबई में हुई थी. 

MixCollage-17-Dec-2024-10-29-AM-9750

जिम में शुरू हुआ था प्यार

कहा जाता है कि प्रिया रुंचाल मुंबई के उसी जिम में आती-जाती थीं, जिसमें जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु वर्कआउट करते थे. हालांकि तब जाॅन बिपाशा के साथ रिलेशन में थे और प्रिया तब केवल उनकी दोस्त थीं. लेकिन जब जॉन और बिपाशा का ब्रेकअप हुआ तो वह धीरे-धीरे प्रिया के करीब होते चले गए.

MixCollage-17-Dec-2024-10-29-AM-9750

लाइमलाइट से रहती हैं दूर

जॉन की ही तरह प्रिया भी लाइम लाइट और मीडिया अटैंशन से दूर रहना ही पसंद करती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. प्रिया रूंचाल को इंस्टाग्राम पर 51 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनका इंस्टाग्राम पर ओपन हैंडल पर, जिसपर वो लगातार अपनी लाइफ से जुड़े फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. 

MixCollage-17MixCollage-17-DREGVREec-2024-10-29-AM-9750-Dec-2024-10-29-AM-9750

जानिए क्या करती हैं प्रिया?

हांलाकि प्रिया रूंचाल  अपने करियर को लेकर बेहद फोकस्ड हैं. प्रिया का परिवार मैक्लोडगंज से ताल्लुक रखता है.प्रिया रूंचाल फाइनेंशियल एनालीस्ट और बैंकर हैं. इतना ही नहीं प्रिया रूंचाल जॉन की फुटबाल टीम नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी को हैंडल करती हैं, जो कि गुवाहाटी में है. जॉन कहते हैं कि टीम को हैंडल करना किसी प्रोड्क्शन टीम को हैंडल करने जैसा होता है और इस काम में प्रिया परफेक्ट हैं.' 

MixCollage-17-Dec-2024-10-30-AM-124

फैशन-स्टाइल में नहीं एक्ट्रेस से कम

बता दें कि प्रिया रुंचल ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ का परफेक्ट एग्जामपल हैं. अपनी बीवी की कई खूबियों के कायल हैं जॉन. जॉन अब्राहम के साथ उनकी पत्नी को पब्लिक इवेंट में बहुत कम देखा जाता है. प्रिया मीडिया इवेंट्स में कम ही स्पॉट होती हैं. लेकिन वह अपनी गजब की फैशन सेंस की वजह से अक्सर तारीफें बटोरती हैं.फैशन और स्टाइल के मामले में उनका कोई जवाब नहीं है. उनके आउटफिट से लेकर स्टाइलिंग तक, हर चीज शानदार दिखाई देती है. 

ये भी पढ़ें- कपूर खानदान के इकलौता चिराग, जिन्होंने पढ़ाई की पूरी, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

Entertainment News in Hindi John Abraham Priya Runchal Bollywood News latest-news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज john abraham birthday John Abraham Priya Runchal john abraham and wife priya runchal pictures who is John Abraham wife
      
Advertisment