जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' ने की पहले दिन इतने करोड़ की कमाई, जाने कैसी हुई बॉक्स-ऑफिस पर शुरुआत

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की लेटेस्ट फिल्म 'द डिप्लोमैट', मार्च 14 को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है, आइए जानते है जॉन की नई फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन.

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की लेटेस्ट फिल्म 'द डिप्लोमैट', मार्च 14 को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है, आइए जानते है जॉन की नई फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
ddm dm  md d

Image Credit: Social Media

The Diplomat First Day Collection: बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम की नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ सिनेमाघरों में 14 मार्च को दस्तक दे चुकी है, जिसे होली के शुभ अवसर पर रिलीज किया गया है, हालांकि इस वक्त थिएटर्स में दबदबा विक्की कौशल की एपिक-थ्रिलर 'छावा' का ही बना हुआ है जिसनें अब तक 700 करोड़ से भी अधिक बॉक्स ऑफिस पर छाप डाले हैं. आइए जानते है 'छावा' के अकल्पनीय तूफान के बीच कितना रहा 'द डिप्लोमैट' का फर्स्ट डे कलेक्शन.

Advertisment

'द डिप्लोमैट' का बॉक्स ऑफिस पर रिस्पांस

रिलीज के बाद इस मूवी को क्रिटिक्स से इसकी पावरफुल स्टोरीलाइन और प्रेजेंटेशन की वजह से अच्छे रिव्यूज मिले हैं, लेकिन कमाई की मामले में ‘द डिप्लोमैट’ ने धीमी शुरुआत की है. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुतााबिक, ‘द डिप्लोमैट’ ने पहले दिन देशभर में 4.03 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जो पांच साल में आई उनकी फिल्मों में दूसरे स्थान पर साबित होती है. इससे पहले जॉन की 2022 की एक्शन थ्रिलर 'एक विलन: रिटर्न्स ने करीबन 7 करोड़ रुपये का फर्स्ट डे कलेक्शन किया था.

‘द डिप्लोमैट’ के बारे में

‘द डिप्लोमैट’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म है जिसमें जॉन अब्राहम ने ना सिर्फ लीड रोल निभाया है, बल्कि वह इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म की दमदार कहानी और जॉन अब्राहम की शानदार एक्टिंग का जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म की कहानी उज्मा अहमद नाम की लड़की से प्रेरित है जिसे जबरदस्ती शादी करके पाकिस्तान लाया जाता है और बाद में वो इंडियन एम्बेसी से मदद मांगती है जिसमें उनकी सहायता के लिए एक 'डिप्लोमैट' को इस केस को फॉलो करने के लिए बुलाया जाता है.

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ का डायरेक्शन शिवम नायर ने किया है, जिन्होनें 'स्पेशल ऑप्स', 'नाम शबाना' और 'आहिस्ता आहिस्ता' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है. इसके साथ ही फिल्म में सादिया खातिब, कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, अमितोज मान, और जगजीत संधू जैसे सितारे भी अहम भूमिका में शामिल है. 

ये भी पढ़ें: 

John Abraham bollywood John Abraham Film Box office John Abraham Films actor john abraham john abraham movies John Abraham Movie 1st day box office shivam nair The Diplomat
      
Advertisment