John Abraham Starrer Gets Special Screening In Israel: जॉन अब्राहम स्टारर 'द डिप्लोमैट' को रिलीज के बाद से काफी ज्यादा सराहना मिली हैं, जिसके बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई करने में कामयाब हुई हैं. इस फिल्म को ना सिर्फ ऑडियंस बल्कि क्रटिक्स ने भी स्टोरीलाइन और दमदार प्रेजेंटेशन के जरिए काफी ज्यादा प्रेज किया गया है. हाल ही में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग का कार्यक्रम इजराइल में आयोजित किया गया था, जिसमें वहां के सीनियर डिप्लोमैट जेपी सिंह भी शामिल थे.
'द डिप्लोमैट' की इजरायल में स्क्रीनिंग
इजराइल ने हाल ही में भारत और इजराइल के बीच मजबूत कूटनीतिक संबंधों को श्रद्धांजलि देने के लिए 'द डिप्लोमैट' की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की थी, जिसे इजराइल में भारत के नए राजदूत जेपी सिंह के स्वागत के लिए आयोजित किया गया था. एक इंटरव्यू के दौरान इवेंट कोऑर्डिनेटर नूरित तिवारी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए इस पल को ऐतिहासिक प्रीमियर बताया और कहा, 'यह फिल्म भारतीय कूटनीति की ताकत और गरिमा का जश्न मनाती है, यह पहली बार है जब कोई ऐसी फिल्म भारत के बाहर दिखाई जा रही है, और इजरायल इसे होस्ट करने वाला पहला देश है, जो हमारे रिश्ते की मजबूती को दर्शाता है.'
बीजेपी ने भी की थी फिल्म की तारीफ
बीते दिनों बीजेपी के सोशल मीडिया प्रमुख ने उनके एक्स अकाउंट से फिल्म का एक पोस्ट शेयर करते हुए इस पूरी घटना का उल्लेख विस्तार से किया था. उन्होंने लिखा 'मई 2017 में भारत की कूटनीतिक ताकत पूरी तरह से प्रदर्शित हुई थी, जब मोदी सरकार ने पाकिस्तान में जबरन शादी करवाई गई उज्मा अहमद को बचाया था. हाल ही में जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म 'द डिप्लोमैट' में नाटकीय रूप से दिखाए गए इस वास्तविक जीवन के ऑपरेशन में पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज और राजनयिक जेपी सिंह के नेतृत्व का प्रदर्शन किया गया, जिससे उज्मा की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हुई थी.'
फिल्म के बारे में
इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ सादिया खतीब, शारिब हाशमी, कुमुद मिश्रा, रेवथी, जगजीत संधू और प्राप्ति मिश्रा मुख्य किरदार में शामिल हैं. जिसे शिवम नायर ने डायरेक्ट किया था. 'द डिप्लोमैट' वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है, जिसमें जॉन ने राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें:
'इंडस्ट्री ने मुझे खत्म कर दिया था', अपने स्ट्रगल पीरियड को लेकर रोनित रॉय ने रिवील की ये बात