Superstar daughter became a mother without marriage: बाॅलीवुड में कई एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने शादी नहीं की. वहीं कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी है, जिन्होंने शादी नहीं की लेकिन वह मां बनीं. इस लिस्ट में सुपरस्टार जितेंद्र की बेटी एकता कपूर का नाम भी शामिल है. एकता कपूर फेमस प्रोड्यूसर हैं. बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया में इन्होंने शानदार काम किया है. वहीं एकता को टीवी की क्वीन भी कहा जाता है. वही एकता की पर्सनल लाइफ भी किसी डेली सोप की तरह ही रही है.
एकता को सताया बिन ब्याहे मां बनने का दुख
एकता कि जिंदगी भी तमाम उतार-चढ़ाव से भरी रही. पहले प्यार में दिल टूटा, फिर बन ब्याहे सेरोगेसी से मां बनी और अब उन्हें बेटे को पिता का नाम न मिलने का दुख सता रहा है. हाल ही में एकता कपूर ने अपने इस दर्द को एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उन्हे इस बात का दुख है कि उनके बेटे को पिता का प्यार नहीं मिलेगा. आगे उन्होंने अपने गिल्ट पर बात करते हुए कहा कि वह परफेक्ट मां नहीं बन पाएंगी क्योंकि परफेक्शन जैसी कोई चीज होती नही है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/30/FsDyKnVJqYQAhSawHKH3.jpg)
एकता ने क्यों नहीं कि शादी
कॉन्क्लेव में एकता कपूर ने कहा, 'मुझे कई लोग सलाह दे रहे थे और मैंने अपने बच्चे से भी बात की.' मैंने अपने 7 महीने के बेटे को बताया कि उसका कोई पिता नहीं है. आगे एकता ने कहा कि 'मैं एक आदर्श मां नहीं बन पाऊंगी.' बता दें कि एकता कपूर से शादी को लेकर हमेशा से सवाल पूछे जाते रहे हैं. एक बार एकता कपूर ने बताया था कि उनका दिल प्यार में टूट चुका है. एकता कपूर ने कहा था कि 'मैं एक समय था जब चंडी पांडे से प्यार कर बैठी थीं. अगर वह मान जाते तो मैं आज बॉलीवुड वाइफ होती.' वहीं कई बार एकता कपूर का नाम बाॅलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर के साथ भी जुड़ चुका है, लेकिन इन अफवाहों पर उन्होंने कभी कोई जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ें- Real Estate मार्केट में 100 करोड़ रुपये में खेले अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक के साथ मिलकर किया बड़ा इनवेस्टमेंट