Real Estate मार्केट में 100 करोड़ रुपये में खेले अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक के साथ मिलकर किया बड़ा इनवेस्टमेंट

Bachchan family big investment in real estate: इस साल जिस सेलेब्स ने सबसे ज्यादा रियल स्टेट में इनवेस्ट किया हैं, वो बच्चन परिवार है. अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने मिलकर करीब 100 करोड़ रुपये रियल स्टेट (Real Estate) में इनवेस्ट किए हैं. जानिए पूरी जानकारी..

Bachchan family big investment in real estate: इस साल जिस सेलेब्स ने सबसे ज्यादा रियल स्टेट में इनवेस्ट किया हैं, वो बच्चन परिवार है. अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने मिलकर करीब 100 करोड़ रुपये रियल स्टेट (Real Estate) में इनवेस्ट किए हैं. जानिए पूरी जानकारी..

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-12-30T173614.487

100 करोड़ रुपये में खेले शहंशाह

Bachchan family big investment in real estate: बाॅलीवुड सेलिब्रिटीज एक-एक फिल्म के करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं. फिल्मों के जरिए वह मोटी कमाई कर लेते हैं. इसके अलावा वह विज्ञापन, रेंट और अपना बिजनेस कर कई अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाते हैं. वहीं बेशुमार दौलत कमाने वाले ये सेलेब्स अपनी लग्जरी लाइफ को मेनटेन रखने के लिए खूब पैसे खर्च करते हैं. लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं, जो अपने कमाए पैसों को फालतू उड़ाने की बजाय सही जगह इनवेस्ट करते हैं. उन्हीं में से एक नाम है बच्चन परिवार का, जिन्होंने इस साल रियल स्टेट (Real Estate) में सबसे ज्यादा इनवेस्ट किया है.  

Advertisment

बच्चन फैमिली ने किए सबसे ज्यादा इनवेस्ट

जी हां, साल 2024 में अमिताभ बच्चन ने रियल स्टेट में सबसे ज्यादा पैसे इनवेस्ट किए हैं. स्क्वायर यार्ड्स के रिपोर्ट के मुताबिक बच्चन परिवार ने मिलकर 100 करोड़ रुपये रियल स्टेट में लगाए हैं. जिसमें अमिताभ बच्चन ने 70 करोड़ रुपये तो वहीं अभिषेक बच्चन ने 30 करोड़ रुपये का रियल स्टेट में इन्वेस्टमेंट किया है. बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर मुंबई के मुलुंड वेस्ट में 24.95 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है. 

100 करोड़ की खरीद ली प्रॉपर्टी

स्क्वायर यार्ड्स को मिले रजिस्ट्री के डॉक्‍यूमेंट्स के मुताबिक, दोनों ने इन प्रॉपर्टीज को ओबेरॉय रियल्टी के प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट इटरनिया में खरीदा है. बच्चन परिवार ने इस प्रोजेक्ट में कुल 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं.  इन 10 अपार्टमेंट्स में से छह को अभिषेक बच्चन ने लगभग 14.77 करोड़ रुपये में और चार को अमिताभ बच्चन ने लगभग 10.18 करोड़ रुपये में खरीदा है. समझा जाता है कि इस प्रॉपर्टी डील के साथ ही 2024 में बच्चन परिवार ने अब तक रियल एस्टेट में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है. बच्चन परिवार ने 10 अपार्टमेंट की इस खरीद के लिए 1.50 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई थी.

ये भी पढ़ें- मशहूर नेता की बेटी रंगे हाथ पकड़ी गई विदेशी मुंडे के साथ, 37 साल की एक्ट्रेस को मिस्ट्री मैन संग देख फैंस हुए हैरान

Entertainment News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news Abhishek Bachchan Latest Utility News bollywood latest news real estate market utility latest news Latest Utility bollywood latest news in hindi Mumbai real estate property purchase
      
Advertisment