Actress spotted with mystry man: फिल्मी गलियारों में हीरो-हीरोइन के अफेयर के किस्से आए दिन चर्चा में रहते हैं. फैंस भी ऐसी खबरें जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं कि, किसका अफेयर किसके साथ चल रहा है, कौन किससे शादी कर रहा है? कौन किसको डेट कर रहा है. इसी बीच अब एक और बाॅलीवुड एक्ट्रेस की डेटिंग की खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर के रख दिया है.
नेता कि बेटी दिखीं विदेशी मुड़े के साथ
दरअसल, हाल ही में एक मशहूर नेता कि बेटी और एक्ट्रेस को विदेशी मुड़े के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया. ये हसीना मिस्ट्री मैन संग हाथों में हाथ डालकर पब्लिक प्लेस पर घूम रही थीं कि तभी पैप्स ने उन्हें रंगे हाथों अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया. इसके बाद एक्ट्रेस चोरी पकड़े जाने के बाद कैमरे के सामने शर्म से लाल होती नजर आईं. जानिए आखिर कौन हैं वो एक्ट्रेस जो अपने अफेयर को लेकर चर्चा में आ गई हैं.
कौन हैं वो एक्ट्रेस?
दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा की बेटी और एक्ट्रेस नेहा शर्मा हैं. एक्ट्रेस नेहा शर्मा 'क्रुक' और 'यमला पगला दीवाना 2' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. वैसे तो नेहा शर्मा इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह अक्सर अपनी कातिलाना फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं और खबरों में छाई रहती हैं. हालांकि इस वक्त नेहा मिस्ट्री मैन संग स्पाॅट होने की वजह से चर्चा में हैं.
कैमरे के सामने हुईं शर्म से लाल
जी हां, हाल ही में नेहा शर्मा को उनके विदेशी बॉयफ्रेंड के साथ देखा गया है. ये रहला मौका है, जब एक्ट्रेस पब्लिकली अपने बॉयफ्रेंड संग कै्पचर हुई है. दरअसल, नेहा अपने बॉयफ्रेंड संग कही जा रही होती हैं, तभी वहां पैप्स पहुंच जाते हैं और उन्हें अपने कैमरे में कैप्चर कर लेते हैं. इस दौरान एक्ट्रेस शर्म से लाल होती नजर आती हैं.
कौन है वो मिस्ट्री मैन
बता दें कि नेहा जिसके साथ स्पाॅट हुई हैं वो जाने-माने क्रोएशियाई फुटबॉल स्टार पीटर स्लिसकोविक (Petar Sliskovic) हैं. बोस्निया में जन्मे 33 साल के पीटर पिछले 13 साल से फुटबॉल स्पोर्ट्स में एक्टिव हैं. ऐसे में पीटर, नेहा शर्मा से उम्र में चार साल छोटे हैं. फिलहाल दोनों के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग उनके रिलेशनशिप के बारे में अटकलें लगाने लगे हैं. नेहा अपनी लाइफ के बारे में शुरू से ही सीक्रेटिव रही हैं. फिलहाल उन्होंने इन अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं किया है लेकिन दोनों जिस तरह से एक-दूसरे के साथ दिखे हैं, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि वे रिश्ते में हैं.
ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी की बेटी बनेगी सैफ अली खान के घर की बहू? पलक-इब्राहिम के अफेयर पर एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान