जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर खुलेआम इस ख्वाहिश का किया इजहार, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कूपर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पेस्टल कलर साड़ी में फोटो शेयर की हैं. अपने इस लुक को उन्होंने कसाटा का नाम दिया है. एक्ट्रेस का ये लुक बेहद खुबसूरत लग रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
जान्हवी कूपर

जान्हवी कूपर

जान्हवी कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक ख्वाहिश का खुलेआम इजहार किया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पेस्टल कलर साड़ी में फोटो शेयर की हैं. एक्ट्रेस पेस्टल कलर जालीदार साड़ी पहनी हुए थीं. उन्होंने पर्ल चोकर, इयररिंग्स और हल्के मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया और बाल खुले ही छोड़ दिए. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. 

Advertisment

एक्ट्रेस ने लुक को दिया कसाटा नाम

एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को कसाटा का नाम दिया है. फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- "कुछ कसाटा खाने का मन हुआ, लेकिन मैंने इसे पहन लिया". एक्ट्रेस अपनी लाइफ के अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. 

मनीष मल्होत्रा ने की साड़ी डिजाइन 

एक्ट्रेस ने साड़ी को अलग-अलग कलर के शेड से बनाया गया है, तो बॉर्डर पर येलो, लाइम ग्रीन, ब्लू, पिंक और पर्पल जैसे कलर्स के थ्रेड से फूलों वाली कढ़ाई करके बेल बनी है. साड़ी को मनीष मल्होत्रा ने कस्टम मेड डिजाइन किया है. 

ऐसे पल जो अभी तक सोशल मीडिया

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा- , "ऐसे पल जो अभी तक सोशल मीडिया पर नहीं आई हैं." एक फोटो में जान्हवी अपने पालतू कुत्ते के साथ खेल रही थीं और शिखर ने प्यार से उनके सिर पर हाथ रखा हुआ था. एक और फोटो जो कि जिसमें जान्हवी और शिखर करण जौहर, ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट और बाकी लोगों के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस ग्रुप शॉट में जान्हवी शिखर का हाथ थामे नजर आ रही हैं.

इन फिल्मों में कर चुकी काम 

जान्हवी को "गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल", "रूही", "गुड लक जेरी", "मिली", "बवाल", "मिस्टर एंड मिसेज माही" और "उलझन" जैसी फिल्मों में देखा गया,जान्हवी ने एनटीआर जूनियर अभिनीत "देवराः पार्ट 1" से तेलुगु में अपनी शुरुआत की। एक्ट्रेस अब "सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी" में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें-  इस एक्टर ने मूंछों के लिए छोड़ा अर्जून का रोल, बाद में कर्ण के रोल से हुए फेमस

ये भी पढ़ें-  सौतेली मां करीना ने सारा से किया था ऐसा सवाल, शर्म से लाल हो गई थी एक्ट्रेस

janhvi kapoor news janhvi Kapoor cassata hot janhvi kapoor
      
Advertisment