जाह्नवी कपूर का घर है बेहद खूबसूरत, कोने-कोने में दिखाई देती है श्रीदेवी की यादें

Janhvi Kapoor Birthday: 6 मार्च को जाह्नवी कपूर अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में आइए हम आपको उनके घर के बारे में बताते हैं, जहां उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी की कई यादों को संजो कर रखा हुआ है.

Janhvi Kapoor Birthday: 6 मार्च को जाह्नवी कपूर अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में आइए हम आपको उनके घर के बारे में बताते हैं, जहां उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी की कई यादों को संजो कर रखा हुआ है.

author-image
Uma Sharma
New Update
gfjj

Image Source Social Media

Janhvi Kapoor Birthday:  बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' से डेब्यू किया था, जिसमें उनका काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला. वहीं आज जाह्नवी कपूर अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. तो ऐसे में आइए हम आपको उनके घर के बारे में बताते हैं. जहां उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी कीकई यादों को संजो कर रखा हुआ है. 

Advertisment

जाह्नवी कपूर की शानदार हवेली

आपको बता दें कि कुछ समय पहले कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने बोनी कपूर की शानदार हवेली का व्लॉग शूट किया था. इस घर में बोनी कपूर अपनी दोनों बेटियां, खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर के  साथ रहते हैं. वहीं इस दौरान फराह ने दिलीप के साथ मिलकर जाह्नवी कपूर के घर का कोना-कोना दिखाया था. आइए आपको भी यहां की तस्वीरें दिखते हैं. 

ghk

जाह्नवी कपूर के घर से दिखता है खूबसूरत नजारा

जाह्नवी कपूर के घर में ग्लास पैनल वाली खिड़कियां हैं, जो पूरे लिविंग और डाइनिंग स्पेस में नैचुरल लाइट लाती हैं. इसके साथ ही ये घर को वेंटिलेशन देती भी हैं. वहीं ये खिड़कियां काफी बड़ी हैं, जिससे बाहर का नजारा साफ दिखाई देता है. इसके अलावा घर में बैडरूम और बाकी रहने की जगहों तक जाने वाली एक सीढ़ी भी है और ये सेलिब्रिटी के घर का शानदार व्यू है. वहीं घर की एक दिवार पर एक बड़ा शीशा भी है, जबकि दूसरी दिवार पर परिवार की यादें एक के बाद एक लाइन से सजी हुई हैं. 

huoh

घर की शानदार सजावट

इसके अलावा जाह्नवी कपूर के घर में एक बड़ा सा डाइनिंग एरिया है, जिसमें लंबी डाइनिंग टेबल पर एक क्रिस्टल झूमर लटका हुआ है. यहां आपको लकड़ी के काम, लकड़ी के फर्श और लाइट फिक्स्चर का मिक्सचर मिलता है. कमरे से एक बालकनी दिखाई देती है, जो हरे-भरे पौधों से भरी हुई है. इसके अलावा घर सजावट से जैसे, पेंटिंग, तस्वीरें और कलाकृतियों से भरा हुआ है. ये सारी चीजें एक्ट्रेस के घर को और ज्यादा सुंदर बनती हैं.

 

 

op;i

इतनी है घर की कीमत

वहीं आप इस वीडियो में देखेंगे कि घर की कई दीवारों पर फैमिली फोटोज और पेंटिंग लगी हुई हैं, जो दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देती हैं. इसके अलावा बाकी दीवारों पर भी पेंटिंग देखने को मिल रही हैं. साथ ही जाह्नवी कपूर के घर में एकक बड़ा सा स्विमिंग पूल भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घर कुल 8,669 वर्ग फीट में बना है, जिसमें पांच कार पार्किंग की सुविधा भी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक कपूर परिवार के घर की कीमत 65 करोड़ रुपये हैं.

ये भी पढ़ें: 'मेरे चेहरे पर थप्पड़ मारे गए', इस एक्ट्रेस की 40 साल के शख्स ने की पिटाई, अभिनेत्री ने सुनाई आपबीती

Entertainment News in Hindi janhvi Kapoor latest entertainment news Happy birthday Janhvi Kapoor Janhvi kapoor birthday special
      
Advertisment