Nehal Chudasama Physically Assaulted: मिस यूनिवर्स इंडिया 2018 और एक्ट्रेस नेहल चुडासमा ने अपने साथ फरवरी में हुए एक भयानक हादसा की जानकारी दी है. जी हां, एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने इस पोस्ट के जरिए बताया है कि उनके साथ फिजिकल असॉल्ट हुआ है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
एक्ट्रेस ने बताया उनके साथ फिजिकल असॉल्ट हुआ
आपको बता दें कि हाल ही में लैला मजनू फेम एक्ट्रेस नेहल चुडासमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि उनके साथ फिजिकल असॉल्ट हुआ. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा- '16 फरवरी को मुझे फिजिकली प्रताड़ित किया गया. बहुत फाॅर्स के साथ मेरा उल्टा हाथ मोड़ा गया. मेरे चेहरे पर थप्पड़ मारा गया, मेरे गाल लाल हो गए थे.'
इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'मुझे पकड़ा गया और इस तरह से फेंका गया कि मेरे शरीर पर निशान पड़ गए. साथ ही मुझे अपनी कार से कुचलने की धमकी भी दी गई. मेरी कार के आगे के दरवाजे तोड़ दिए गए. मुझे गालियां दी गईं उस 40 साल के आदमी द्वारा. जिसे मैं 2 साल से जानती थीं. मुझे पब्लिक प्लेस पर स्टॉक किया गया. मेंटली टॉर्चर किया गया.'
'हमले की यादें मुझे बार-बार सताती हैं'
इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा- 'मैं सदमे में हूं, क्योंकि मेरे साथ हुए हमले की यादें मुझे बार-बार सताती हैं. लेकिन मैंने हिम्मत जुटाई और खुद को इससे बाहर निकाला. क्योंकि मुझे लड़ना था. एक पीड़ित होने के बावजूद मैं पीड़ित की तरह नहीं जीना चाहती. मैं बस ऐसी ही हूं. मैंने ये सहानुभूति को पाने के लिए शेयर नहीं किया. मुझे इसकी जरुरत नहीं. मैंने ये शेयर किया, क्योंकि अगर किसी भी महिला को जरुरत हो तो इससे हिम्मत मिले. 8 मार्च को जब हम महिला दिवस मना रहे हैं- एक महिला की आत्मा बहुत गुस्से से चिल्ला रही है. शारीरिक हमला एक अपराध है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. चाहे जो भी करना पड़े.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss के फेमस कंटेस्टेंट 'बाबू भैया' ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, वायरल हुईं तस्वीरें