/newsnation/media/media_files/2025/06/30/nikita-2025-06-30-13-25-43.jpg)
Nikita Dutta
Nikita Dutta Meet Jude Law: टीवी और फिल्मों में निकिता दत्ता ने अपने एक्टिंग से लोगों के दिल में अपनी अलग पहचान बनाई हैं. एक्ट्रेस के काम को लोगों ने खूब पसंद किया है. शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह और ज्वेल थीफ से चर्चा में आई निकिता इन दिनों आयरलैंड में छुट्टियां बिता रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन की ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस दौरान एक्ट्रेस की मुलाकात उनके फेवरेट हॉलीवुड एक्टर से हुई. निकिता ने इस फैन गर्ल मूमेंट को अपने कैमरे में कैद किया और हॉलीवुड स्टार संग फोटो शेयर की.
फेवरेट हॉलीवुड स्टार से मिली निकिता
निकिता दत्ता इन दिनों आयरलैंड में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात फेवरेट हॉलीवुड एक्टर जूड लॉ (Jude Law)से हुई. हसीना ने इस फैन गर्ल मूमेंट को कैमरे में कैद कर लिया और अपनी इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- "फैनगर्ल मोमेंट". फोटो में दोनों ही मुस्कुरा रहे हैं, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. भले ही निकिता ने कैप्शन में ज्यादा कुछ न लिखा, लेकिन उनकी मुस्कुराहट बता रही है कि अपने फेवरेट स्टार से मिलना उनके लिए यादगार पल है. बता दें, जूड लॉ को शरलॉक होम्स और द होली डे जैसी फिल्मों में देखा गया है.
निकिता दत्ता का करियर
वहीं, निकिता दत्ता के करियर की बात करें तो उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 2012 में फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया था. इसके बाद उन्होंने 2014 में रोमांटिक ड्रामा हम दीवाना दिल से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिर एक्ट्रेस ने टीवी शोज में भी काम किया. उन्हें साल 2015 में ड्रीम गर्ल में देखा गया था. इसके बाद वो 2016 में एक दूजे के वास्ते में नजर आई थी. फिर उन्होंने वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ और फिल्म ‘गोल्ड’ में देखा गया. फिर शाहिद कपूर के साथ ‘कबीर सिंह’ से भी हसीना को अच्छी पहचान मिली थी. इन दिनों एक्ट्रेस ओटीटी पर धमाल मचा रही हैं.
ये भी पढ़ें- कभी 'गीत' बनकर तो कभी 'पू' बन करीना कपूर ने लोगों के दिलों पर किया राज, बॉलीवुड में एक्ट्रेस ने पूरे किए 25 साल