जेनिफर विंगेट क्या तलाक के 12 साल बाद दोबारा रचाने जा रही हैं शादी? करण वाही बनेंगे दूल्हा

Jennifer Winget-Karan Wahi Rumored To Marry Soon: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को लेकर बड़ी सामने आ रही है. कयास लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस जल्द ही करण वाही के साथ शादी रचाने जा रही हैं.

Jennifer Winget-Karan Wahi Rumored To Marry Soon: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को लेकर बड़ी सामने आ रही है. कयास लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस जल्द ही करण वाही के साथ शादी रचाने जा रही हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Jennifer Winget Karan Wahi Rumored on social media to Marry Soon (1)

Jennifer Winget-Karan Wahi Photograph: (Sony)

Jennifer Winget-Karan Wahi Rumored To Marry Soon: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. खबरों की मानें तो जेनिफर 12 साल बाद दोबारा शादी करने का मन बना रही हैं. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस के दिल के करीब कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्टर करण वाही हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस पहले भी ऑनस्क्रीन काफी पसंद कर चुके हैं और जब इनके अफेयर और शादी की बातें सामने आ रही हैं तो लोग काफी एक्ससिटेड नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Advertisment

जेनिफर विंगेट और करण वाही की होगी शादी?

आपको बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेनिफर विंगेट और करण वाही (Karan Wahi) एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं और अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों ने साथ में वेब सीरीज ‘रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी’ में काम किया था. जहां एक्ट्रेस की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा. शो के बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और चाहते हैं कि ये दोस्ती शादी में बदल जाए. हालांकि अभी ये साफ नहीं हैं कि दोनों सच में शादी करने वाले हैं या ये सिर्फ अफवाहें हैं.

जेनिफर की टूटी थी शादी

अगर जेनिफर की पर्सनल लाइफ, तो उन्होंने साल 2012 में एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. लेकिन दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. उस दौर में जेनिफर (Jennifer Winget) काफी टूट गई थीं. लेकिन एक्ट्रेस ने खुद को संभाला और अपने करियर पर फोकस किया. लंबे समय तक सिंगल रहने के बाद अगर जेनिफर फिर से नई शुरुआत करने जा रही हैं. तो फैंस उनके लिए खुश हैं. अब देखना ये है कि करण वाही और जेनिफर विंगेट की ये खबरें सच साबित होती हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें: तलाक रूमर्स के बीच नील भट्ट के हाथ लगा ये बड़ा प्रोजेक्ट, आम आदमी से लेकर जासूस का निभाएंगे रोल

jennifer winget Karan Wahi
Advertisment