/newsnation/media/media_files/2025/06/04/Xjxhxzah2mSkA10Yn2iC.jpg)
Jaya Bachchan Video Viral
Jaya Bachchan Video Viral: दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर पैप्स पर भड़कती नजर आती हैं. जी हां, उनके सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें में वो अक्सर पैपाराजी पर बिगड़ती हुई नजर आईं हैं. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो सामने आ गया है, जिसमें उन्होंने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस चर्चाओं में आ गईं हैं.
सबके सामने भड़कते हुए नजर आईं जया बच्चन
दरअसल, जया बच्चन हाल ही में फिल्ममेकर रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट में पहुंची थीं. यहां जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता के साथ नजर आई थीं. इस दौरान बॉलीवुड के कई और सेलेब्स भी रोनो मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान जया बच्चन को पैपराजी पर उस वक्त गुस्सा आ गया, जब वो एक्ट्रेस के पीछे-पीछे चले लगे. इस पर जया ने एक दम से चिल्लाते हुए कहा, 'चलिए आप लोग भी आइए साथ में, बकवास, गंदे-गंदे सब'.
इसके बाद श्वेता ने अपनी मां जया बच्चन को गाड़ी में बैठाया और वो वहां से चले गए. लेकिन अब उनका ये वीडियो सोचिए मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं, जैसे ही ये वीडियो लोगों तक पहुंची तो उनका एक बार फिर जया और पैप्स दोनों पर गुस्सा फूटा. जी हां, कईयों ने जया को ठीक बताया, तो कईयों ने कहा कि ये जहां भी जाती हैं, लड़ती ही रहती है'.
'मैंने जया से ज्यादा गुस्सैल इंसान लाइफ में कभी नहीं देखा'
इस वीडियो पर तमाम यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैंने जया से ज्यादा गुस्सैल इंसान अपनी लाइफ में कभी नहीं देखा.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'इनमें बहुत एटीट्यूड है'. एक यूजर ने लिखा, 'वह ठीक हैं, किसी की मय्यत में इस तरह कैमराबाजी ठीक नहीं है'.
आखिर क्यों आता है जया बच्चन को इतना गुस्सा
वहीं हर किसी के मन में ये सवाल आता है कि जया बच्चन को इतना गुस्सा क्यों आता है? तो आपको बता दें कि जया बच्चन के इतने गुस्से का राज उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने खोला एक बार था. कॉफ़ी विद करण के शो में श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन ने बताया कि उनकी मां को एक बीमारी है जिस वजह से वो मीडिया, भीड़ और कैमरे को देखकर ऐसा बर्ताव करती हैं. श्वेता ने बताया था कि जया बच्चन को क्लॉस्टेरोफोबिया नाम की बीमारी है.
ये एक प्रकार की मानसिक बीमारी है जिससे इंसान अचानक से भीड़ देखकर परेशान हो जाता है. कई मौकों पर ऐसा भी होता है कि उन्हें गुस्सा आ जाए. या वो बेहोश ही हो सकती हैं. ऐसा वो तब करती हैं कि जब वो ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह में हों. उनके साथ ऐसा मार्किट, लिफ्ट या फिसी फंक्शन में भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हारने के बाद प्रीति जिंटा को हुआ कितना नुकसान? खिलाड़ियों पर लुटा दिए थे करोड़ों रुपये