/newsnation/media/media_files/2025/05/27/Nt2vQs5iyJgUJALWQ9tL.jpg)
Jaya Bachchan Crush: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 82 साल की उम्र में भी एक्टर फिल्मों में एक्टिव हैं और उनके फैंस आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते हैं. बिग बी के हर एक कदम पर उनके फैंस की नजरें रहती है, हर कोई उनकी पर्शनल लाइफ के बारे में जानना चाहता है. . अमिताभ बच्चन और रेखा करे अफेयर के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन क्या आपको पता है कि एक्टर अपनी पत्नी जया बच्चन की पहली पसंद नहीं थे. बिग बी से पहले जया के दिल में कोई और सुपरस्टार राज करता था. कौन हैं वो, चलिए जानते हैं.
किसके लिए धड़कता था जया का दिल?
दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की, एक्टर ने अपनी एक्टिंग के दम पर देशभर के लोगों का दिल जीता है. लेकिन इसके अलावा वह अपने लुक्स और पर्सनैलिटी के चलते कई हसीनाओं के दिल पर भी राज किया करते थे. जिनमें से एक जया बच्चन भी थीं. जया बच्चन ने धर्मेंद्र के लिए अपने प्यार का इजहार एक्टर की पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) के सामने किया था. 'कॉफी विद करण' में जया हेमा मालिनी के साथ पहुंची थीं. ने स्वीकार किया था कि उन्हें धर्मेंद्र (Dharmendra) पर क्रश था.
जया-धर्मेंद्र की पहली मुलाकात
जया बच्चने ने धर्मेंद्र से अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया. दोनों ने पहली बार फिल्म 'गुड्डी' में साथ काम किया था. एक्ट्रेस ने कहा था- 'जब पहली बार मुझे धर्मेंद्र से मिलवाया गया तो मैं बहुत नर्वस हो गई थी और इस कारण मैं सोफे के पीछे जाकर छिप गई. मुझे आज भी याद है कि उन्होंने तब क्या पहना था. उस समय उन्होंने व्हाइट कलर का आउटफिट पहना हुआ था, जिसमें वो ग्रीक गॉड लग रहे थे.' वहीं जया ने ये भी बताया कि शोले में उन्हें बसंती का किरदार निभाना था. जया ने कहा, 'मुझे बसंती का रोल निभाना चाहिए था, क्योंकि मुझे धर्मेंद्र बहुत पसंद थे.'
ये भी पढ़ें- Housefull 5 Trailer: क्रूज पर मर्डर और 3 जॉली के बीच होगा कन्फ्यूजन, हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देगा ट्रेलर