Housefull 5 Trailer: क्रूज पर मर्डर और 3 जॉली के बीच होगा कन्फ्यूजन, हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देगा ट्रेलर

Housefull 5 Trailer: अक्षय कुमार की फेमस फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ मर्डर मिस्ट्री भी देखने को मिलेगी

Housefull 5 Trailer: अक्षय कुमार की फेमस फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ मर्डर मिस्ट्री भी देखने को मिलेगी

author-image
Sezal Thakur
New Update
house ful 5

Housefull 5 Trailer

Housefull 5 Trailer: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मचअवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ये बॉलीवुड की फेमस फ्रेंचाइजी फिल्म में से एक है, जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. फिल्म के ट्रेलर में कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन और मर्डर का ऐसा जाल बिछाया गया है, जिसे देखने के बाद आपको मजा आ जाएगा और अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे.

Advertisment

कैसा है हाउसफुल 5 का ट्रेलर?

‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर की शुरुआत एक क्रूज से होती है. जिसमें दिखाया गया है कि पापा रंजीत अपनी संपत्ति अपने बेटे जॉली के नाम कर देते हैं, लेकिन  ट्विस्ट तब आता है जब अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, और अभिषेक बच्चन खुद को असली जॉली बताते हैं. इन तीनों के बीच असली जॉली का पता लगाया जाता है, जिसमें कॉमेडी देखने को मिलती है. लेकिन तभी एक मर्डर हो जाता है. ऐसे में पुलिस तीनों जॉली और उनकी तीनों गर्लफ्रेंड्स को प्राइम सस्पेक्ट के तौर पर गिरफ्तार कर जेल में डाल देती हैं. 

कब रिलीज होगी हाउसफुल 5?

हाउसफुल 5 एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन के अलावा फरदीन खान, डिनो मोरिया, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े,  नाना पाटेकर और जॉनी  लीवर जैसे स्टारर्स नजर आने वाले हैं. इसी के साथ फिल्म में सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगद सिंह, सौंदर्या शर्मा जैसी हसीनाएं भी अपना तलवा बिखरेती दिखेंगी. ये फिल्म अगले महीने 6 जून को  सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें- कौन है Binita Chetry? जो बनी ब्रिटेन गॉट टैलेंट के फिनाले में पहुंचने वाली पहली 'नॉर्थ ईस्ट इंडियन'

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay-kumar latest entertainment news latest news in Hindi Housefull 5 मनोरंजन न्यूज़ Housefull 5 Film Housefull 5 Trailer
      
Advertisment