/newsnation/media/media_files/2026/01/05/jay-mahhi-2026-01-05-09-16-46.jpg)
Jay-Mahhi Photograph: (Instagram)
Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: टीवी के जाने-माने कपल जय भानुशाली और माही विज पिछले साल से अपने तलाक को लेकर चर्चा में थे. ऐसे में नया साल आते ही कपल ने ऐलान कर दिया है कि वो तलाक लेने जा रहे हैं. दोनों ने 4 जनवरी को लंबे-चौड़े पोस्ट शेयर कर एक दूसरे का रिश्ता टूटने की खबर फैंस संग शेयर की. हालांकि दोनों ने अलग होने की वजह नहीं बताई है. इस बीच अब माही लगातार क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही है. चलिए जानते हैं, क्या कह रही हैं एक्ट्रेस.
14 साल बाद तोड़ी शादी
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/05/jay-mahhi-1-2026-01-05-09-39-42.jpg)
जय और माही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक जैसा पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में माही और जय ने लिखा- 'आज हम जिंदगी के इस सफर में अपनी-अपनी राहें अलग कर रहे हैं. हालांकि आगे भी हम एक-दूसरे का साथ देंगे. शांति, विकास, उदारता और इंसानियत हमेशा से हमारे फैसलों की नींव रही है. हमारे बच्चों- तारा, खुशी और राजवीर के लिए हम यह वादा करते हैं कि हम बेहतरीन माता-पिता बनेंगे, अच्छे दोस्त रहेंगे और उनके लिए जो भी सही होगा, वही करेंगे. भले ही हम अलग रास्तों पर चलें, लेकिन हमारी कहानी में कोई विलेन नहीं है. कृपया किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले समझ लें कि हम ड्रामा नहीं, बल्कि शांति को प्राथमिकता देते हैं.'
क्रिप्टिक पोस्ट कर रहीं माही
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/05/mahhi-vij-1-2026-01-05-09-40-02.jpg)
इस बीच तलाक की अनाउंसमेंट के बाद से माही लगातार क्रिप्टिक पोस्ट कर रही है. पहले पोस्ट में एक्ट्रेस ने अच्छे इंसान के बारे में बात करते हुए कहा- 'लोगों को खूबसूरत आत्माओं, और पॉजिटीव एनर्जी में विश्वास दिलाने का कारण बनना चाहिए. अच्छा इंसान बनना कभी न छोड़ें.' वहीं, माही ने जो दूसरा पोस्ट शेयर किया है, उसमें लिखा है- 'अगर आप यह सोचते हैं कि लोग आपके लिए वैसा ही करेंगे जैसा आप उनके लिए करते हैं, तो अंत में आपको बहुत निराशा होगी.' तलाक के बीच माही के ये पोस्ट देखकर लोगों को लग रहा है कि वो जय के लिए है. वहीं वर्कफ्रंट की बात करे तो माही ने लंबे समय के बाद टीवी में कमबैक किया है और वो इन दिनों शो 'शहर होने को है' में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- जय भानुशाली और माही विज ने कंफर्म किया तलाक, शादी के 14 साल बाद हुए अलग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us