Jay-Mahhi Divorce: 5 करोड़ लिए या फिर ठुकराई एलीमनी? जानें तलाक के बाद माही विज ने जय से लिए कितने पैसे

Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: शादी के 14 साल बाद जय और मही एक दूसरे से अलग हो गए हैं. वहीं अब एलीमनी की रकम को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं, तो चलिए जानते हैं इस बारे में -

Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: शादी के 14 साल बाद जय और मही एक दूसरे से अलग हो गए हैं. वहीं अब एलीमनी की रकम को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं, तो चलिए जानते हैं इस बारे में -

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Jay-Mahhi

Jay-Mahhi Photograph: (Mahhi (Instagram))

Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: टीवी के जाने-माने कपल जय भानुशाली और माही विज पिछले साल से अपने तलाक को लेकर चर्चा में थे. ऐसे में नया साल आते ही कपल ने ऐलान कर दिया है कि वो एक दूसरे से अलग हो गए है. . हालांकि दोनों ने अलग होने की वजह नहीं बताई है. इस बीच अब एलिमनी की रकम को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. कोई कह रहा है कि माही ने जय से 5 करोड़ लिए है, तो ये भी कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने एक भी रुपये नहीं लिए. तो चलिए जानते हैं, क्या है असल सच्चाई.

Advertisment

क्या एलीमनी में माही ने लिए 5 करोड़?

जब से जय और माही के तलाक की खबरें सामने आई थी, तभी से कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस ने एलीमनी में 5 करोड़ रुपये लिए है. लेकिन असल सच्चाई कुछ और ही है. माही विज से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एक्ट्रेस ने तलाक के बाज जय भानुशाली से एक भी रुपये नहीं लिया है. यहां तक कि एक्ट्रेस ने अपने बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए किसी भी तरह का मेंटेंस लेने से साफ इंकार कर दिया है.  बताया जा रहा है कि ये फैसला भी जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज (Mahhi Vij) ने आपसी सहमति से लिया है.

कोशिश के बाद भी नहीं चला रिश्ता

कपल के करीबी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, तलाक लेने से पहले माही और जय ने अपनी शादी को बचाने की काफी कोशिश की थी. लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बन पाई और अलग होने का फैसला लिया. वहीं, तलाक के बाद अब माही का पूरा फोकस उनके काम पर है. एक्ट्रेस सालों बाद टीवी पर भी लौट गई है. वो इन दिनों  'सहर होने को है' में नजर आ रही हैं. जय की बात करें तो वो रियलिटी शोज होस्ट करते नजर आते रहते है. दोनों के रिश्ते की बात करें तो सालों डेट करने के बाद दोनों ने साल 2011 में शादी की थी और अब ये अलग हो गए है. दोनों के तीन बच्चे हैं. जिनमें से दो को उन्होंने गोद लिया है और मिलकर वो  बच्चों की परवरिश करेंगे. 

ये भी पढ़ें- जय संग तलाक के बाद लगातार क्रिप्टिक पोस्ट कर रहीं माही विज, कहा- 'अच्छा इंसान बनना कभी न छोड़ें'

Mahhi Vij Jay Bhanushali Mahhi Vij Divorce
Advertisment