AR Rahman के 'कम्यूनल' बयान पर इन सेलेब्स का फूटा गुस्सा, शान, जावेद अख्तर से लेकर कंगना तक ने दिया ऐसा रिएक्शन

AR Rahman Controversy: ए.आर. रहमान के हालिया बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. कंगना रनौत से लेकर जावेद अख्तर के साथ-साथ कई सेलेब्स ने उनका विरोध किया है.

AR Rahman Controversy: ए.आर. रहमान के हालिया बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. कंगना रनौत से लेकर जावेद अख्तर के साथ-साथ कई सेलेब्स ने उनका विरोध किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
AR Rahman Controversy

AR Rahman Controversy

AR Rahman Controversy: इन दिनों मशहूर म्यूजिक कंपोजर ए.आर. रहमान अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को लेकर टिप्पणी करते हुए इसे “बांटने वाली फिल्म” बताया. ए.आर. रहमान के इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. जी हां, कंगना रनौत से लेकर जावेद अख्तर के साथ-साथ कई सेलेब्स ने उनका विरोध किया है. 

Advertisment

'अच्छा काम करो, अच्छा म्यूजिक बनाओ '

सिंगर शान ने IANS से कहा, 'काम न मिलने की बात हो तो मैं यहीं आपके सामने खड़ा हूं. मैंने इतने सालों में इतना गाया है, फिर भी कभी-कभी मुझे भी काम नहीं मिलता. लेकिन मैं इसे पर्सनली नहीं लेता, क्योंकि यह एक निजी मामला है. हर किसी की अपनी सोच और अपनी पसंद होती है… अगर ऐसी कोई समस्या है भी, तो मुझे नहीं लगता कि संगीत में कोई सांप्रदायिक या अल्पसंख्यक पहलू है.' उन्होंने आगे कहा, 'म्यूजिक इस तरह काम नहीं करता. अगर ऐसा होता तो पिछले 30 सालों के हमारे तीन सुपरस्टार, जो अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं, वो इतनी तरक्की नहीं कर पाते. ऐसा नहीं है. अच्छा काम करो, अच्छा म्यूजिक बनाओ और इन बातों को लेकर ज्यादा मत सोचो.'

'आपसे ज्यादा नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा'

वहीं हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ए.आर. रहमान के एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “डियर ए.आर. रहमान जी, मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काफी भेदभाव और पक्षपात का सामना करना पड़ता है क्योंकि मैं एक भगवा पार्टी को सपोर्ट करती हूं, फिर भी मुझे कहना होगा कि मैंने अपनी जिंदगी में आपसे ज्यादा भेदभाव करने वाला और नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा.” कंगना ने आगे लिखा कि वह अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी ए.आर. रहमान को सुनाना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने न सिर्फ कहानी सुनने से इनकार किया बल्कि उनसे मिलने से भी मना कर दिया. कंगना के मुताबिक, उन्हें यह कहा गया कि ए.आर. रहमान किसी “प्रोपेगेंडा फिल्म” का हिस्सा नहीं बनना चाहते.

d

imagesd

जावेद अख्‍तर ने एआर रहमान के लिए कही ये बात 

फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दिग्‍गज गीतकार और स्‍क्रीनप्‍ले राइटर जावेद अख्‍तर ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. जावेद अख्तर  ने IANS से बात करते हुए कहा कि उन्होंने मुंबई में कभी ऐसा महसूस नहीं किया है. यही नहीं, उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि इंडस्ट्री में रहमान का आज भी बहुत सम्मान है. जावेद साहब ने कहा, 'मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया. मैं यहां मुंबई में लोगों से मिलता हूं. वे उनका बहुत सम्मान करते हैं.'

जावेद अख्‍तर ने आगे कहा कि कई लोग यह मान सकते हैं कि एआर रहमान अपने बिजी इंटरनेशनल शेड्यूल और बड़े-बड़े शो की वजह से ज्यादातर उपलब्ध नहीं रहते हैं. इनमें काफी समय और कमिटमेंट लगता है. उन्‍होंने कहा, 'लोग सोच सकते हैं कि वह वेस्ट में बहुत बिजी हो गए हैं. वे सोच सकते हैं कि उनके शो बहुत बड़े होते हैं. वह उन शो में बहुत समय बिताते हैं. इसलिए, वह हमारे लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं.' गीतकार ने आगे यह भी बताया कि इंडस्‍ट्री में एआर रहमान का कद इतना बड़ा है कि छोटे प्रोड्यूसर भी अक्सर उनसे संपर्क करने में हिचकिचाते हैं.

शंकर महादेवन

वहीं इस मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में गायक शंकर महादेवन ने कहा, "मैं यही कहूंगा कि जो आदमी गाना बनाता है और आदमी यह तय करता है कि ये गाना मैं लेकर जाऊं कि नहीं, इसकी मार्केटिंग करूं कि नहीं. वो दोनों अलग-अलग लोग होते हैं. जो ये तय करते हैं वो म्यूज़िक के फिल्ड से नहीं होते हैं."

ये भी पढ़ें: AR Rahman ने 'कम्यूनल' बयान पर लिया यू-टर्न, सफाई देते हुए बोले- 'भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहता था'

javed akhtar Ar Rahman Shaan
Advertisment