/newsnation/media/media_files/2025/06/30/javed-akhtar-said-men-who-have-been-with-women-for-years-openly-on-sonam-and-muskaan-case-2025-06-30-19-29-39.jpg)
Javed Akhtar On Sonam And Muskaan Case
Javed Akhtar On Sonam And Muskaan Case: हाल ही में भारत में दो हत्या मामलों ने देशभर में गुस्से और हैरानी की लहर दौड़ा दी है, जिनमें महिलाओं पर अपने पतियों की हत्या करवाने के गंभीर आरोप लगे हैं. ये मामले मुस्कान रस्तोगी और सोनम रघुवंशी से जुड़े हुए हैं. दोनों ही मामलों में एक समानता ये थी कि दोनों महिलाओं ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पतियों की हत्या की साजिश रची थी. वहीं अब इन मामलों पर प्रतिक्रिया देते हुए मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में समाज की मानसिकता पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
जावेद अख्तर ने क्या कहा?
जावेद अख्तर ने इन मामलों पर कहा कि इनपर उनकी मिली-जुली भावनाएं हैं. उन्होंने कहा, 'इन दोनों महिलाओं ने अपने पतियों की हत्या कर दी, और पूरा समाज हिल गया. लेकिन यही समाज तब चुप रहता है जब महिलाएं हर दूसरे दिन जिंदा जलाई जाती हैं या रोज मारी-पीटी जाती हैं. क्या तब समाज उतना ही नाराज होता है?'
'कभी सोचा कि क्या वह शादी उसकी मर्ज़ी से हुई थी?'
उन्होंने आगे कहा, 'हमारा समाज बहुत बेशर्म है. जब दो औरतों ने मर्डर किया, तब सब चौंक गए. लेकिन सालों से जो मर्द औरतों को दर्द देते आ रहे हैं, उस पर किसी को फर्क नहीं पड़ता. अगर किसी महिला ने शादी के कुछ ही दिन बाद पति की हत्या कर दी, तो क्या आपने कभी सोचा कि क्या वह शादी उसकी मर्ज़ी से हुई थी? क्या किसी छोटे शहर की लड़की के लिए शादी से मना करना आसान होता है?'
क्या हुआ था इन दोनों मामलों में?
सोनम रघुवंशी केस 2 जून 2025 को सोनम के पतों राजा रघुवंशी का शव मेघालय के एक झरने के पास खाई में मिला. पुलिस जांच में पता चला कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. वहीं मुस्कान रस्तोगी केस में 4 मार्च को मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की चाकू मारकर हत्या कर दी. फिर दोनों ने मिलकर लाश के टुकड़े किए और एक सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया था.
ये भी पढ़ें: 'वहां मेरे करीबी हैं', नसीरुद्दीन शाह ने खुलेआम किया दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट, पाकिस्तान के लिए कही ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us