'तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेज के जूते चाट रहे थे', पाकिस्तानी कहे जाने पर भड़क उठे जावेद अख्तर

Javed Akhtar: जावेद अख्तर ने स्वतंत्रता दिवस परलोगों को शुभकामाएं दी थी. लेकिन इस दौरान एक ट्रोल ने अपमानजनक टिप्पणी की, जिसके बाद गीतकार बुरी तरह भड़क गए.

Javed Akhtar: जावेद अख्तर ने स्वतंत्रता दिवस परलोगों को शुभकामाएं दी थी. लेकिन इस दौरान एक ट्रोल ने अपमानजनक टिप्पणी की, जिसके बाद गीतकार बुरी तरह भड़क गए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Javed Akhtar (2)

Javed Akhtar Photograph: (Social Media)

Javed Akhtar: बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार और लेखक जावेद अख्तर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता हैं. वो अक्सर किसी भी मुद्दे पर सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय रखते हैं और इस वजह से कई बार उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है. अब हाल ही में जावेद अख्तर ने 79वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) पर एक्स पर लोगों को शुभकामाएं दी थी. लेकिन इस दौरान एक ट्रोल ने अपमानजनक टिप्पणी की, जिसके बाद गीतकार बुरी तरह भड़क गए. चलिए जानते हैं आखिर क्या हुआ.

जावेद अख्तर को ट्रोलर ने क्या कहा?

Advertisment

दरअसल, भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर, गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने X पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा था- ''मेरे सभी भारतीय बहनों और भाइयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. यह न भूलें कि यह आजादी हमें थाली में परोसी नहीं गई. आज हमें उन लोगों को याद करना चाहिए और उन्हें सलाम करना चाहिए जो हमें आजादी दिलाने के लिए जेल गए और फांसी पर चढ़ गए. आइए हम इस अनमोल तोहफे को कभी न गंवाएं.' वहीं, इस पोस्ट में एक ट्रोल ने कमेंट किया- 'आपको 14 अगस्त को आजादी का जश्न मनाना चाहिए'. दरअसल, पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस 14 को होता है.

Javed Akhtar (3)
Javed Akhtar Photograph: (Social Media X)

बुरी तरह भड़के गीतकार

जावेद अख्तर को पाकिस्तान के आजादी के दिन जश्न मनाने कहे जाने पर जावेद अख्तर बुरी तरह भड़क गए. उन्होंने शख्स के कमेंट पर जवाब देते हुए लिखा- 'बेटा जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेज के जूते चाट रहे थे, मेरे बुजुर्ग देश की आजादी के लिए काला पानी में मर रहे थे. अपनी औकात में रहो.' बता दें कि जावेद अख्तर के परदादा, फजल-ए-हक खैराबादी एक प्रतिष्ठित भारतीय इस्लामी कवि और स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने ब्रिटिश शासन का विरोध किया था और एक फतवे के जरिए 1857 के भारतीय विद्रोह का समर्थन किया था. इस वजह से  उन्हें अंडमान द्वीप समूह में निर्वासित कर दिया गया, जहां उनका निधन हो गया.

ये भी पढ़ें- हिंदू धर्म से जुड़ा गाना 'राधा कैसे न जले', जिसने दुनियाभर में मचाई धूम, तीन मुस्लिम से है खास कनेक्शन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi javed akhtar Javed Akhtar News Javed Akhtar controversy मनोरंजन न्यूज़
Advertisment