'पाकिस्तान या नरक', जावेद अख्तर ने बताया- इन दोनों में से कहा जाना पसंद करेंगे

Javed Akhtar on Pakistan: अब जावेद अख्तर एक नया बयान दिया है, जिसकी की से वो काफी चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान से अच्छा मैं नरक जाना पसंद करूंगा'.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Javed Akhtar furious at being called kafir and jihadi he say I would rather go to hell than Pakistan

Javed Akhtar on Pakistan

Javed Akhtar on Pakistan: जावेद अख्तर अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. वहीं कई बार जावेद अख्तर को अपने बयानों की वजह से ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. जहां पिछले कुछ वक्त से जावेद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान देते हुए दिखाई दे रहे थे, तो वहीं उन्होंने पाकिस्तानी के बैन को सही बताते हुए भी रिएक्शन दिया था. इसी बीच एक बार फिर जावेद अख्तर अपने नए बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. जी हां, उन्होंने पाकिस्तान को लेकर ऐसी बात कह दी है, जो हर तरफ चर्चा का विषय बन गई है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा...

Advertisment

दोनों तरफ से गालियां - जावेद अख्तर

आपको बता दें कि राइटर जावेद अख्तर ने मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत की किताब नरकातला स्वर्ग ले लॉन्च के दौरान उन्होंने अपने होने वाली आलोचनाओं का जिक्र किया. जावेद अख्तर ने बताया कि उन्हें दोनों तरफ से गालियां मिलती हैं. कुछ लोग उन्हें 'काफिर' कहकर नरक भेजने की बात करते हैं, तो वहीं कुछ 'जिहादी' कहकर पाक्सितान जाने को कहते हैं. उन्होंने हंसते हुए तंज कसा, 'अगर मुझे नरक और पाकिस्तान में से चुनना पड़े, तो मैं नर्क ही चुनूंगा.'

काफी चर्चा में है जावेद अख्तर का बयान

उन्होने इसके आगे कहा कि 'एक तरफ के चरमपंथी मुझे गालियां देते हैं, तो दूसरी तरफ के चरमपंथी भी ऐसा ही करते हैं. यही हकीकत है. अगर इनमें से कोई एक भी मुझे गाली देना बंद कर दे, तो मैं इसे असामान्य मानूंगा और सोचूंगा कि शायद मैंने कोई गलती कर दी.' जावेद अख्तर का ये बयान काफी चर्चा में बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद विराट कोहली ने किया कुछ ऐसा, पिघला राहुल वैद्य का दिल, क्रिकेटर की तारीफ में कही ये बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Javed Akhtar on Pakistan Javed Akhtar statement javed akhtar on pahalgam javed akhtar pakistan Javed Akhtar News Javed Akhtar controversy javed akhtar
      
Advertisment