Rahul Vaidya Thanks Virat Kohli For Unblocking: सिंगर राहुल वैद्य और विराट कोहली के बीच पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर विवाद देखने को मिल रहा है. इसी बीच अब हाल ही में विराट ने कुछ ऐसा कर दिया , जिसकी वजह से सिंगर का गुस्सा शांत हो गया है और, उन्होंने इसके लिए विराट कोहली का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें भारत का गौरव और क्रिकेट का लीजेंड बताया है।. आइए जानते हैं कि आखिर विराट ने ऐसा क्या कर दिया है, जिसकी वजह राहुल का दिल पिघल गया है.
राहुल ने की विराट की तारीफ
दरअसल, विराट ने राहुल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अनब्लॉक कर दिया है. इस बात की जानकारी राहुल ने एक नई इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर बताया कि विराट कोहली ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है. उन्होंने लिखा, 'थैंक्यू विराट कोहली,मुझे अनब्लॉक करने के लिए. आप क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और आप भारत का गर्व हैं! जय हिंद. ईश्वर आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दे.' अब सिंगर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर इस वक्त चर्चा में है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/18/xaRzkDd9Z3FFOZC1IwjN.jpg)
कैसे शुरू हुआ विवाद?
बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक तस्वीर को लाइक किया गया था. इसके बाद में विराट ने अपनी सफाई देते हुए इसे इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम की गलती बताया था, जिसपर राहुल ने तंज कसते हुए कहा था कि भविष्य में अगर उनके अकाउंट से किसी तस्वीर को लाइक हो जाए, तो वह भी एल्गोरिदम की गलती होगी. इसके बाद, राहुल ने बताया था कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है. इसके बाद उन्होंने गुस्से में कोहली और उनके फैंस के लिए जोकर शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी. वैद्य ने फिर बयान देते हुए कहा था कि विराट की आलोचना करने पर कुछ लोग उनके परिवार वालों को गाली दे रहे हैं और धमकी दे रहे हैं. हालांकि अब विराट और राहुल के बीच का ये विवाद खत्म होता दिखाई दे रहा है.
ये भी पढे़ं- 'पहले पैंट में पेशाब करो, उसके बाद ही', एक्ट्रेस से डायरेक्टर ने की ये अजीब डिमांड, तो खुशी-खुशी हीरोइन हो गईं तैयार