/newsnation/media/media_files/2026/01/02/javed-akhtar-2026-01-02-09-37-43.jpg)
Javed Akhtar Photograph: (Wikipedia)
Javed Akhtar AI Deepfake Video: सोशल मीडिया पर लोग आज के समय में फेक तस्वीरों और वीडियोज का शिकार हो रहे हैं. इस चीज से बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलेब्स भी अछूते नहीं रहे. अब मशहूर गीतकार और अपनी बेबाकी के लिए जाने जाने वाले जावेद अख्तर अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बने डीपफेक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं. वीडियो को लेकर गितकार ने नराजगी जताई है और इसके खिलाफ बड़ा कदम उठाने की बात कही है.
डीपफेक वीडियो में क्या है?
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/02/javed-akhtar-2026-01-02-10-07-08.jpg)
दरअसल, सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एआई की मदद से उनकी एक नकली इमेज बनाई गई है. वीडियो में उन्हें टोपी पहने दिखाया गया है और येदावा किया जा रहा है कि वह अब अल्लाह की राह पर चल पड़े हैं और धार्मिक हो गए हैं. जिसके बाद जावेद अख्तर ने नराजगी जताते हुए, इस वीडियो को पूरी तरह से झूठा बताया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा- 'एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मेरी कंप्यूटर से बनाई गई फर्जी तस्वीर को मेरे सिर पर टोपी के साथ दिखाया गया है और दावा किया गया है कि मैं भगवान बन गया हूं. यह बकवास है.'
जावेद अख्तर ने उठाया ये कदम
A fake video is in circulation showing my fake computer generated picture with a topi on my head claiming that ultimately I have turned to God . It is rubbish . I am seriously considering to report this to the cyber police and ultimately dragged the person responsible for this…
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) January 1, 2026
जावेद अख्तर ने अपने इस डीपफेक वीडियो को लेकर एक्शन लेने की बात कही है. उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा- 'मैं गंभीरता से इसकी रिपोर्ट साइबर पुलिस में करने और इस फर्जी खबर के लिए जिम्मेदार व्यक्ति और इसे आगे भेजने वाले कुछ लोगों को मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए अदालत में घसीटने पर विचार कर रहा हूं.' वहीं, जावेद अख्तर ने एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनकी एआई फोटो नजर आ रही है. बता दें, जावेद अख्तर से पहले कई और सेलेब्स भी एआई का शिकार हो चुके हैं. इन सितारों में ऐश्वर्या राय, रश्मिका मंदाना, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, श्रीलीला जैसे कई नाम शामिल हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us