'ये बकवास है', डीपफेक का शिकार हुए जावेद अख्तर, तो गितकार ने AI वीडियो के खिलाफ उठाया ये कदम

Javed Akhtar AI Deepfake Video: जावेद अख्तर अब एआई का शिकार हो गए हैं. वायरल डीपफेक वीडियो पर गीतकार ने नाराजगी जताई है और एक्शन लेने की बात कही है.

Javed Akhtar AI Deepfake Video: जावेद अख्तर अब एआई का शिकार हो गए हैं. वायरल डीपफेक वीडियो पर गीतकार ने नाराजगी जताई है और एक्शन लेने की बात कही है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Javed Akhtar

Javed Akhtar Photograph: (Wikipedia)

Javed Akhtar AI Deepfake Video: सोशल मीडिया पर लोग आज के समय में फेक तस्वीरों और वीडियोज का शिकार हो रहे हैं. इस चीज से बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलेब्स भी अछूते नहीं रहे. अब मशहूर गीतकार और अपनी बेबाकी के लिए जाने जाने वाले जावेद अख्तर अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बने डीपफेक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं. वीडियो को लेकर गितकार ने नराजगी जताई है और इसके खिलाफ बड़ा कदम उठाने की बात कही है.

Advertisment

डीपफेक वीडियो में क्या है?

Javed Akhtar
Javed Akhtar Photograph: (Social Media (PrimeHind))

दरअसल, सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एआई की मदद से उनकी एक नकली इमेज बनाई गई है. वीडियो में उन्हें टोपी पहने दिखाया गया है और येदावा किया जा रहा है कि वह अब अल्लाह की राह पर चल पड़े हैं और धार्मिक हो गए हैं. जिसके बाद जावेद अख्तर ने नराजगी जताते हुए, इस वीडियो को पूरी तरह से झूठा बताया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा- 'एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मेरी कंप्यूटर से बनाई गई फर्जी तस्वीर को मेरे सिर पर टोपी के साथ दिखाया गया है और दावा किया गया है कि मैं भगवान बन गया हूं. यह बकवास है.'

जावेद अख्तर ने उठाया ये कदम

जावेद अख्तर ने अपने इस डीपफेक वीडियो को लेकर एक्शन लेने की बात कही है. उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा- 'मैं गंभीरता से इसकी रिपोर्ट साइबर पुलिस में करने और इस फर्जी खबर के लिए जिम्मेदार व्यक्ति और इसे आगे भेजने वाले कुछ लोगों को मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए अदालत में घसीटने पर विचार कर रहा हूं.' वहीं, जावेद अख्तर ने एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनकी एआई फोटो नजर आ रही है. बता दें, जावेद अख्तर से पहले  कई और सेलेब्स भी एआई का शिकार हो चुके हैं.  इन सितारों में ऐश्वर्या राय, रश्मिका मंदाना, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, श्रीलीला जैसे कई नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Ikkis BO Collection Day 1: बड़े पर्दे पर छाए अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य, धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ने पहले दिन कमा डाले करोड़ों

Deepfake javed akhtar AI
Advertisment