Jatadhara Review: 'भई मजा आ गया' - दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल हुई सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा की जटाधारा

Jatadhara X Review: अगर आप भी सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा कि फिल्म ‘जटाधारा’ को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले इस खबर में आप इस फिल्म के रिव्यूज पढ़ लीजिए.

Jatadhara X Review: अगर आप भी सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा कि फिल्म ‘जटाधारा’ को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले इस खबर में आप इस फिल्म के रिव्यूज पढ़ लीजिए.

author-image
Uma Sharma
New Update
Jatadhara X Review Sudheer Babu and Sonakshi Sinha Jatadhara impress audience read review

Jatadhara X Review

Jatadhara X Review: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सुधीर बाबू (Sudheer Babu) और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की नई सुपरनेचुरल फिल्म ‘जटाधारा’ (Jatadhara) आज 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके बाद लोगों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिली.

Advertisment

वहीं अब फिल्म रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने रिव्यूज शेयर करने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में अगर आप भी ‘जटाधारा’ को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले इस खबर में आप इस फिल्म के रिव्यूज पढ़ लीजिए. तो चलिए फिर बिना देरी किए हम आपको बताते हैं कि ‘जटाधारा' को देखकर लोगों ने क्या कुछ कहा?  

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए रिव्यू 

एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'सुधीर बाबू और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की नई सुपरनेचुरल फिल्म 'जटाधारा' बहुत अच्छी है. आप भी इस फिल्म को सिनेमघरों में देख सकते हैं.'

वहीं एक यूजर ने लिखा, 'जबरदस्त मूवी है, सोनाक्षी सिन्हा की एक्टिंग मस्त है. 5 में से 4.5 स्टार #जटाधारा #सोनाक्षीसिन्हा.

इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, 'भई मजा आ गया... सोनाक्षी सिन्हा को इस नए रूप में देखकर तो मेरे रौंगटे ही खड़े हो गए. बाकी आप सब भी देखिए , क्योंकि मेरा experience तो गजब का रहा.'

ये भी पढ़ें: वो 6 फिल्में जो बनते-बनते रह गई, अगर रिलीज होती तो बॉक्स ऑफिस पर मचता धमाल

Sudheer Babu Sonakshi Sinha Jatadhara Jatadhara X Review
Advertisment