/newsnation/media/media_files/2025/11/07/jatadhara-x-review-sudheer-babu-and-sonakshi-sinha-jatadhara-impress-audience-read-review-2025-11-07-15-57-04.jpg)
Jatadhara X Review
Jatadhara X Review: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सुधीर बाबू (Sudheer Babu) और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की नई सुपरनेचुरल फिल्म ‘जटाधारा’ (Jatadhara) आज 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके बाद लोगों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिली.
वहीं अब फिल्म रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने रिव्यूज शेयर करने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में अगर आप भी ‘जटाधारा’ को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले इस खबर में आप इस फिल्म के रिव्यूज पढ़ लीजिए. तो चलिए फिर बिना देरी किए हम आपको बताते हैं कि ‘जटाधारा' को देखकर लोगों ने क्या कुछ कहा?
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए रिव्यू
एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'सुधीर बाबू और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की नई सुपरनेचुरल फिल्म 'जटाधारा' बहुत अच्छी है. आप भी इस फिल्म को सिनेमघरों में देख सकते हैं.'
सुधीर बाबू और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की नई सुपरनेचुरल फिल्म 'जटाधारा' बहुत अच्छी है. आप भी इस फिल्म को सिनेमघरों में देख सकते हैं.
— Ravi Prashant (@iamraviprashant) November 7, 2025
.
.
.#Jatadhara
वहीं एक यूजर ने लिखा, 'जबरदस्त मूवी है, सोनाक्षी सिन्हा की एक्टिंग मस्त है. 5 में से 4.5 स्टार #जटाधारा #सोनाक्षीसिन्हा.
Zabardast Movie hai, Sonakshi Sinha ki acting Mast hai. 4.5 out of 5 star #Jatadhara#sonakshisinha
— Mohit (@Mo_Say_it) November 7, 2025
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, 'भई मजा आ गया... सोनाक्षी सिन्हा को इस नए रूप में देखकर तो मेरे रौंगटे ही खड़े हो गए. बाकी आप सब भी देखिए , क्योंकि मेरा experience तो गजब का रहा.'
#JatadharaOnNOV7 भई मजा आ गया... सोनाक्षी सिन्हा को इस नए रूप में देखकर तो मेरे रौंगटे ही खड़े हो गए. बाकी आप सब भी देखिए , क्योंकि मेरा experience तो गजब का रहा. pic.twitter.com/Q2x7kCN1vn
— Yashodhan Sharma (@YashodhanSharm1) November 7, 2025
ये भी पढ़ें: वो 6 फिल्में जो बनते-बनते रह गई, अगर रिलीज होती तो बॉक्स ऑफिस पर मचता धमाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us