Jatadhara का दमदार ट्रेलर रिलीज, सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू का दिखा खास अंदाज

Jatadhara Official Trailer: लंबे इंतजार के बाद ‘जटाधारा’ फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. तो चलिए इसके बारे में हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Jatadhara Official Trailer: लंबे इंतजार के बाद ‘जटाधारा’ फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. तो चलिए इसके बारे में हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Jatadhara film powerful trailer released Sonakshi Sinha and Sudhir Babu special style seen

Jatadhara Official Trailer

Jatadhara Official Trailer: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रहस्य, डर और अलौकिकता से भरपूर फिल्म ‘जटाधारा’ का मच अवेटेड ट्रेलर आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है. जी हां, इस ट्रेलर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है. इस ट्रेलर के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. दर्शकों और इंडस्ट्री विशेषज्ञों का मानना है कि ये हाल के वर्षों की सबसे रोमांचक और विज़ुअली दमदार सुपरनैचुरल थ्रिलर में से एक साबित हो सकती है. 

Advertisment

वैंकट कल्याण के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक अलौकिक और रोमांचकारी दुनिया की कहानी कहती है, जिसमें सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि दिव्या खोसला एक खास भूमिका में नजर आएंगी.

कहानी में है काले जादू, प्राचीन श्रापों का संगम

‘जटाधारा’ की कहानी एक खजाने की खोज से शुरू होती है, जो धीरे-धीरे एक ऐसी अलौकिक दुनिया के रहस्यों को खोलती है, जहां काला जादू केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक विनाशकारी शक्ति है. यह शक्ति इंसानी नियंत्रण से परे है और सदियों पुराने श्रापों और आत्माओं को जागृत कर देती है. फिल्म लोककथाओं, मिथकों और प्राचीन अनुष्ठानों की परतों को उजागर करते हुए आस्था और आधुनिकता के टकराव को केंद्र में रखती है.

कलाकारों और निर्माताओं ने क्या कहा?

निर्माता शिविन नारंग ने ट्रेलर लॉन्च पर कहा, 'जटाधारा' सिर्फ एक अलौकिक थ्रिलर नहीं है; यह हमारी सांस्कृतिक जड़ों में उतरने की एक रोमांचक यात्रा है, जहां मिथक जीवित हैं और अंधकार भी सुनता है. हमने एक ऐसी दुनिया गढ़ी है जहां हर अनुष्ठान की अपनी शक्ति और हर दंतकथा की अपनी कीमत है.' तो वहीं एक्टर सुधीर बाबू ने इसे अपने करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार बताया. उन्होंने कहा, 'इस फिल्म की कहानी और उसमें छिपी ऊर्जा मैंने पहले कभी महसूस नहीं की. यह किरदार मेरे लिए एक गहरा और अनोखा अनुभव रहा है.'

वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म की भावनात्मक गहराई को रेखांकित करते हुए कहा, 'जटाधारा' को खास बनाता है इसका मानवीय भावनाओं और अलौकिकता के बीच का संतुलन. यहां डर केवल बाहरी नहीं, बल्कि आंतरिक भी है- जो कहानी खत्म होने के बाद भी आपके मन में बना रहता है.' आपको बता दें कि ‘जटाधारा’ इस 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित ने पति नेने संग सेलिब्रेट की वेडिंग एनिवर्सरी, एक्ट्रेस ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Jatadhara Jatadhara Film Jatadhara Trailer Jatadhara Official Trailer
Advertisment