/newsnation/media/media_files/2025/11/13/jatadhara-movie-collections-2025-11-13-22-05-46.jpg)
Jatadhara Movie collections Photograph: (NN)
Jatadhara Collection: जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा के बैनर तले बनी फिल्म ‘जटाधारा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को हैरान कर रही है. सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म रिलीज के पहले ही दिन से लगातार अच्छा बिजनेस कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले छह दिनों में लगभग 6.80 करोड़ रुपये (ग्रॉस) का कलेक्शन दर्ज किया है. दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और मजबूत कंटेंट को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म का पहला हफ्ता 7 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के साथ खत्म होगा.
दर्शकों से मिली खूब सराहना
‘जटाधारा’ को दर्शकों से मिली सराहना का बड़ा कारण इसका प्रभावशाली कंटेंट और कलाकारों का शानदार प्रदर्शन है. सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा ने अपने किरदारों में गहराई और मजबूती दिखाई है, जिससे दर्शक कहानी से भावनात्मक रूप से जुड़ पा रहे हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, भव्य विजुअल्स और रोमांचक कथा ने भी इसे बड़े परदे पर खास बना दिया है. सुपरनैचुरल फैंटेसी और ड्रामा के मेल से सजी यह फिल्म दर्शकों के लिए एक अनोखा सिनेमाई अनुभव पेश कर रही है.
हिंदी और तेलुगु में उपलब्ध है फिल्म
यह फिल्म द्विभाषी (हिंदी और तेलुगु) रूप में बनाई गई है, जिससे यह उत्तर और दक्षिण दोनों दर्शकों को जोड़ने में सफल रही है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ दिव्या खोसला की विशेष उपस्थिति ने दर्शकों के लिए अतिरिक्त आकर्षण पैदा किया है. इसके अलावा, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकाला और शुभलेखा सुधाकर जैसे कलाकारों ने भी अपनी भूमिकाओं से कहानी को मजबूती दी है.
कैसा है निर्माण
निर्माण के स्तर पर भी फिल्म बेहद सशक्त है. ‘जटाधारा’ का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने किया है, जबकि अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा सह-निर्माता हैं. फिल्म की क्रिएटिव प्रोड्यूसर के रूप में दिव्या विजय ने अहम भूमिका निभाई है, वहीं भविनी गोस्वामी ने सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी संभाली है.
कुल मिलाकर, ‘जटाधारा’ अपने दमदार कंटेंट, शानदार निर्देशन और प्रभावशाली अभिनय के कारण दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म का स्थिर बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन यह साबित करता है कि अच्छी कहानी और उम्दा प्रस्तुति हमेशा दर्शकों से जुड़ाव बना सकती है.
यह भी पढ़ें: 'जटाधारा' की धमाकेदार शुरुआत, बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी है फिल्म का दबदबा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us