क्या जन्नत जुबैर और मिस्टर फेसू के रिश्ते में आई दरार? इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो

एक्ट्रेस जन्नत जुबैर(Jannat Zubair Rahmani) और सोशल मीडया इन्फ्लुएंसर मिस्टर फेसू (Mr. Faisu) के बीच रिलेशनशिप की खबरों के बीच एक चौंकाने वाली खबर आई है जिसमे सामने आया है कि जन्नत ने मिस्टर फेसू को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. यहां जानिए पूरा मामला

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Jannat Faisu Image (1)

Photograph: (Social Media)

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair Rahmani) और मिस्टर फेसू (Mr. Faisu) की जोड़ी सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रही है. दोनों की केमिस्ट्री को फैन्स ने खूब पसंद किया है. अक्सर इन दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें भी आती रहती थीं. लेकिन अब एक नई चर्चा ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है.

Advertisment

इंस्टाग्राम पर जन्नत ने किया मिस्टर फेसू को अनफॉलो

जन्नत जुबैर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर मिस्टर फेसू को अनफॉलो कर दिया है. जैसे ही फैन्स को यह पता चला. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं. कई यूजर्स का मानना है कि शायद दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह कोई पर्सनल फैसला हो सकता है. लेकिन इतना तय है कि इस खबर ने दोनों के रिश्ते को लेकर एक बार फिर चर्चाओं को हवा दे दी है.

पहले भी जुड़ चुके हैं रिलेशनशिप की खबरों से

जन्नत और फेसू को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है. दोनों ने साथ में कई म्यूजिक वीडियो भी किए हैं. कैमरे के सामने इनकी केमिस्ट्री देखने लायक होती थी. फैन्स हमेशा यही सवाल करते थे कि क्या ये दोनों वाकई एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की.

फैन्स कर रहे हैं सोशल मीडिया पर रिएक्ट

जैसे ही जन्नत द्वारा मिस्टर फेसू को अनफॉलो करने की खबर सामने आई. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर #JannatZubair ट्रेंड करने लगा. कुछ फैन्स ने दुख जताया. तो कुछ ने कहा कि यह उनका निजी फैसला है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए.

फिलहाल जन्नत और फेसू की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर जबरदस्त चर्चा जरूर हो रही है.

ये भी पढ़ें: 'आप बस वहीं करे जो आपसे कहा जाए', आमिर खान को लेकर दलीप ताहिल ने की ये बात रिवील

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news मनोरंजन की खबरें jannat zubair news Mr Faisu Latest Update
      
      
Advertisment