फैन फॉलोइंग में 21 साल की इस एक्ट्रेस ने Shah Rukh और Amitabh Bachchan को छोड़ा पीछे, बॉलीवुड में भी आजमा चुकी हैं लक

हम जिस सेलिब्रिटी की बात करने जा रहे हैं उनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग ने कई दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स को भी पीछे धकेल दिया है इनमें बॉलीवुड के शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, करीना कपूर खान जैसे फेमस लोग शामिल हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
file

Image Credit: Social Media

TV Actress: एंटरटेनमेंट जगत में कई ऐसे सेलब्रिटीज मौजूद हैं जिनकी कोई फिल्म तो बड़े परदे पर नहीं आई लेकिन पॉपुलैरिटी के मामले में उनके नंबर्स कई सेलेब्स से आगे हैं. सोशल मीडिया पर इनकी फैन फॉलोविंग ना सिर्फ बड़े आंकड़ों को दर्शाती है बल्कि कई फेमस बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी पीछे छोड़ने का दावा करती है, चलिए जानते है कौन है ये फेमस सोशल मीडिया सेंसेशन जिसने बॉलीवुड के शहंशाह (अमिताभ बच्चन) और बादशाह (शाहरुख खान) दोनों को पीछे छोड़ दिया है. .

Advertisment

इंटरनेट की शान जन्नत जुबैर रहमानी

इस सोशल मीडिया सेंसेशन का नाम है जन्नत जुबैर रहमानी, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर काफी बड़ी संख्या में फॉलोवर्स हासिल किए हैं जो लगभग 49.6 मिलियन के आस पास हैं. जन्नत, सोशल मीडिया पर कई सारे फेमस ब्रांड से कोलैबोरेशन के लिए भी जानी जाती हैं जिसने उन्हें ग्लोबल लेवल का स्टेज भी ऑफर किया है.

रिपोर्ट्स की माने तो जन्नत सोशल मीडिया पोस्ट का 1 लाख से 1.50 लाख रुपये चार्ज करती हैं जो एक 21  साल के व्यक्ति के लिए बहुत बड़ी बात है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जन्नत की नेट वर्थ 25 करोड़ रुपये के करीब मानी जाती है. 

इंस्टाग्राम पर कई दिग्गजों को किया पीछे

सोशल मीडिया पर जन्नत बहुत ज्यादा लोकप्रिय है, उनकी फैन आर्मी हमेशा उनके पोस्ट्स और कोलैबरेशंस को देखने के लिए उनकी प्रोफाइल को स्क्रॉल करती ही रहती है. जन्नत के इंस्टाग्राम के अनुसार उनकी पॉपुलैरिटी शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और करीना कपूर जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार्स से भी कई ज्यादा है क्योंकि इन सभी सेलिब्रिटीज के फॉलोवर्स जन्नत से कम हैं जिनमें बस एक किंग खान ही हैं जो 47.6 मिलियन फॉलोवर्स के साथ इस इंस्टाग्राम सेंसेशन के आस पास नजर आते हैं.

जन्नत जुबैर रहमानी के बारे में

एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी इंडस्ट्री में 7 साल की उम्र से काम कर रही हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2008 में चाँद के पार चलो नाम के टीवी सीरियल से की थी लेकिन उन्हें असली फेम हासिल हुआ 2010 के शो काशी और 2011 के शो फुलवा से जिसने जन्नत के करियर को एक स्ट्रांग बूस्ट भी दिया था.

इसके साथ ही जन्नत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना डेब्यू साल 2011 में एक हॉरर फिल्म आगा: द वार्निंग से किया था और इसके बाद वो एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की डेब्यू फिल्म लव का दी एन्ड में भी एक अहम भूमिका में नजर आयी थीं. इसके साथ ही जन्नत खतरों के खिलाड़ी के 16th सीजन में भी नजर आयी थीं.  

ये भी पढ़ें: 

Actor Amitabh bachchan Shah Rukh Khan actor shah rukh khan Jannat Zubair Jannat Zubair Young pHoto Jannat Zubair Rahmani Instagram TV Actress Jannat Zubair
      
Advertisment