/newsnation/media/media_files/2025/08/13/sourabh-raaj-jain-2025-08-13-12-12-07.jpg)
Sourabh Raaj Jain Photograph: (Social Media)
Janmashtami 2025: भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान सभी करते हैं और श्रीकृष्ण जन्माष्टमि का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. इस साल 16 अगस्त को जन्माष्टमि मनाई जाएगी. इन दिन लोग श्रीकृष्ण और राधा बनकर ये त्योहार मनाते हैं. टीवी और फिल्मों पर भी कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने श्री कृष्ण का रोल निभाकर जमकर वाहवाही लूटी है. इन्हीं में से एक एक्टर ऐसे हैं, जिन्हें श्रीकृष्ण का रोल प्ले करने के लिए काफी प्रशंसा मिली है. इतना ही नहीं, आज भी लोग इन्हें 'श्रीकृष्ण' कहकर प्रणाम करते हैं.
कौन है 'श्री कृष्ण' बने ये एक्टर?
ये एक्टर कोई और नहीं, टीवी में श्रीकृष्ण के रोल में नजर आए सौरभ राज जैन (Sourabh Raaj Jain) हैं. सौरभ ने वैसे तो टीवी पर कई शोज में काम किया, लेकिन श्रीकृष्ण के रोल के लिए वो काफी फेमस हुए थे. वो खुद महाभारत को उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सक्सेसफुल प्रोजेक्ट बताते हैं. एक्टर ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि सालों बात भी लोग उन्हें प्रणाम करते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में सौरभ ने कहा था- 'आज भी लोग मुझे नमस्ते करते हैं, दोनों हाथ जोड़कर ‘कृष्ण जी’ बुलाते हैं. ये जो भावनात्मक और आध्यात्मिक जुड़ाव है, वो नहीं खत्म होता.'
एक्टर ने जताया आभार
सौरभ राज जैन ने आगे कहा था- 'मुझे लगता है कि ये मेरे लिए गिफ्ट है, जिसका मैं आभारी हूं. लेकिन दर्शकों ने मुझे हमेशा ये मौका दिया कि मैं खुद को बदल पाऊं, आगे बढ़ पाऊं. हर नए किरदार के साथ मैं अपने अंदर की अलग परतों को तलाशने की कोशिश करता हूं.' बता दें, सौरभ राज जैन ने साल 2013 से 2014 में सिद्धार्थ कुमार तिवारी के महाकाव्य शो महाभारत (Mahabharat) में श्रीकृष्ण का रोल प्ले किया था. इसी शो से उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इतना ही नहीं, सौरभ भगवान शिव का रोल भी प्ले कर चुके हैं. इन दिनों सौरभ नई सीरीज ‘तू धड़कन मैं दिल’ में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 6 साल की उम्र में हुआ पैरेंट्स का तलाक, पिता ने की दूसरी शादी, एक्ट्रेस बोलीं- 'नहीं चाहिए मां'