Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Review: जान्हवी-वरुण की फिल्म हिट या फ्लॉप, देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Review: जान्हवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म देखने से पहले पढ़ लें इसका रिव्यू.

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Review: जान्हवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म देखने से पहले पढ़ लें इसका रिव्यू.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Photograph: (Social Media X)

एक्टर- वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ
डायरेक्टर- शशांक खेतान
अवधि- 2 Hrs 15 Min
रेटिंग- 2 स्टार

Advertisment

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Review: सिनेमाघरों में प्यार और रोमांस से भरी कहानियां लगातार देखने को मिल रही हैं. फिर चाहे वो  'धड़क 2' हो, 'सैयारा' हो, 'परम सुंदरी' हो या फिर  'तू मेरी पूरी कहानी' हो, इनमें से केवल सैयारा ही एक ऐसी फिल्म थी जिसने लोगों का दिल जीता था. अब जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी रिलीज हो गई है. फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी तो है, लेकिन ये लोगों की उम्मीदों पर ये खरी नहीं उतर पाई है. ये फिल्म भी बस एक टाइमपास एंटरटेनर बन कर रह गई है. 

क्या है फिल्म की कहानी? 

फिल्म की कहानी शुरू होती है सनी संस्कारी यानि वरुण धवन से जो अनन्या (सान्या मल्होत्रा) के साथ दो साल से रिलेशन पर है और शादी के लिए प्रोपोज करने वाला है. लेकिन जिस दिन वो उसे प्रपोज करने वाला होता है इसी दिन अनन्या उससे ब्रेअकप कर लेती है और बताती है कि वो  टायकून घराने के चिराग विक्रम  (रोहित सराफ) से शादी करने जा रही है. दूसरी ओर, विक्रम  भी अनन्या से शादी करने के लिए अपने प्यार  तुलसी कुमारी यानी जान्हवी कपूर को ठुकरा देता है. ऐसे में सनी संस्कारी और तुलसी मिलकर अनन्या और विक्रम की शादी तोड़ने का प्लान बनाते हैं. अब ये उनकी शादी तोड़कर अपने-अपने प्यार को हासिल कर पाते हैं या नहीं ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

कैसी है स्टार्स की एक्टिंग?

कलाकारों की एक्टिंग की बात की जाए तो वरुण धवन रोमांस -कॉमिडी, नाच-गाना में तो हमेशा की तरह अच्छे रहे हैं. लेकिन कहीं-कहीं पर उनकी एक्टिंग ओवर लगती है. तुलसी के रोल में जान्हवी बेहद की खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने किरदार को बेहद ही शानदार तरीके से निभाया है. वहीं, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ ने अपने-अपने किरदार को सही तरीके से निभाया है, लेकिन देखने में ऐसा लग रहा है कि उनके रोल पर थोड़ा और काम किया जा सकता था. वहीं, वेडिंग प्लानर के तौर पर मनीष पॉल की कॉमेडी ने थोड़ा इसे देखने लायक बनाया है. वहीं, अन्य कास्ट ने ठीक-ठाक काम किया है. 

लोगों को बांधकर नहीं रख पाई फिल्म

कुलमिलाकर फिल्म  'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'  (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) में कलाकारों ने तो अच्छी एक्टिंग की है. लेकिन फिल्म की कहानी लोगों को बांधकर नहीं रख पाई. फिल्म देखकर शुरुआत के 1 घंटे में ही ये पता चल जाएगा कि आगे की कहानी क्या हो सकती है और इसका क्लाइमैक्स क्या होगा. खासकर आज के समय के GenZ यूथ, जो एक ऐसी फिल्म देखना पसंद करते हैं, जिसमें कुछ अलग सोच हो, कहानी इंटरेस्टिंग हो, उनके लिए इसमें ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिला. ये फिल्म ना तो पूरी तरह से रॉम-कॉम है, ना ही इसमें कॉमेडी और रोमांस को सही तरीके से दिखाया गया है. हम इस फिल्म को 2 रेटिंग देंगे.

ये भी पढ़ें- एक डर की वजह से अपने ही घर में कैद हो गई थीं ये एक्ट्रेस, सच्चे प्यार के लिए 83 की उम्र में भी हैं कुंवारी

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Varun Dhawan janhvi Kapoor Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Review sunny sanskari ki tulsi kumari
Advertisment