Bollywood Actress Wedding Plans: बॉलीवुड में कई ऐसे कपल है जो अपनी शादी बड़ी धूम-धाम से करते हैं. कोई डेस्टिनेशन तो कोई मुंबई में ही ग्रैंड वेडिंग करता है. लेकिन आज हम आपको कपूर खानदान की उस बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद ही सिंपल शादी करने चाहती है. यहां तक कि उन्होंने कहा था कि वो शादी के मुंबई छोड़ अपने पति और बच्चों के साथी कहीं और शिफ्ट हो जाएंगी. चलिए जानते हैं कौन है ये हसीना और क्या है इनके वेडिंग प्लान्स.
कौन हैं ये हसीना
/newsnation/media/media_files/2025/01/23/bxZ9q8iIhqnTsdV6faqM.jpg)
हम बात कर रहे हैं, बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की, एक्ट्रेस ने फिल्म 'धड़क' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस हैं और उन्हें बॉलीवुड की डीवा तक कहा जाता है. लेकिन इन सबके बावजूद जान्हवी बेहद फैमिली ओरिएंटेड हैं. वो शादी कर घर बसाना चाहती हैं. एक्ट्रेस मे बताया कि वो शादी के बाद तीन बच्चे चाहती हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है, जहां वो करण जौहर (Karan Johar) के साथ एक चैट शो में शादी को लेकर बात करती दिखीं.
शादी के बाद कहां शिफ्ट होंगी एक्ट्रेस
In Starry Nights with Komal Nahta, Jahnvi expressed her idea of what her ideal married life would be like and Karan wasn't approving it !!
byu/AfterSomeTime inBollyBlindsNGossip
वायरल वीडियो में जान्हवी कह रही हैं कि- 'मेरा ये प्लान है कि मैं आखिर में शादी कर के तिरुमाला तिरुपति मंदिर में मेरे पति और 3 बच्चों के साथ बस जाऊं. हम रोज केले के पत्ते पर खाना खाएं और हर दिन मंदिर में हो रहे गोविंदा गोविंदा के जाप को सुनें. मेरे बालों में मोगरा लगा हो और मैं मणि रत्नम के गाने को सुनूं. मेरा पति लुंगी पहने हो और मैं उसके बालों में चंपी करूं. ये बहुत रोमांटिक है.' ये सुनकर वीडियो में करण जौहर कहते हैं कि लुंगी में चंपी कैसे रोमांटिक है तो फिर एक्ट्रेस कहती है कि है बहुद रोमांटिक.'