जान्हवी कपूर ने शिखर पहाड़ियान संग बिखेरा जलवा, विंबलडन के सेमीफाइनल में लूटी महफिल

Janhvi Kapoor: एक बार फिर जान्हवी कपूर ने अपने ग्लैमरस अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. जी हां, जान्हवी एक बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं.

Janhvi Kapoor: एक बार फिर जान्हवी कपूर ने अपने ग्लैमरस अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. जी हां, जान्हवी एक बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Janhvi Kapoor spread her charm with Shikhar Pahadiyan they stole show in semi finals of Wimbledon 20

Janhvi Kapoor

Janhvi Kapoor: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में हैं. जी हां, हाल ही में जान्हवी लंदन के मशहूर विंबलडन 2025 सेमीफाइनल में शिखर पहाड़िया के साथ पहुंची. 11 जुलाई को जान्हवी और शिखर को ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस और क्रॉकेट क्लब में मैच देखते हुए स्पॉट किया गया. ऐसे में जान्हवी कपूर ने अपने ग्लैमरस अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. जी हां, इस हाई प्रोफाइल इवेंट में जान्हवी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ नजर आईं. दोनों की केमिस्ट्री और जान्हवी का समर-परफेक्ट लुक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा. तो चलिए हम आपको बताते हैं एक्ट्रेस के लुक के बारे में. 

Advertisment

जान्हवी का समर स्टाइल बना चर्चा का विषय

गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए जान्हवी ने एक बेहद एलिगेंट और क्लासी आउटफिट चुना. उन्होंने अपनी फेवरेट लग्जरी फैशन ब्रांड Miu Miu की एक खूबसूरत ब्लू और व्हाइट चेक प्रिंट वाली स्लीवलेस मिडी ड्रेस पहनी थी. यह वही ब्रांड है, जिसकी ड्रेस में जान्हवी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भी नजर आई थीं.

इस ड्रेस की डीप वी नेकलाइन ने उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना दिया, वहीं बस्ट एरिया पर की गई यलो फ्लोरल एंब्रॉयडरी ने पूरे आउटफिट को एक फ्रेश और रिफ्रेशिंग समर वाइब दी. जान्हवी का ये फैशन स्टेटमेंट इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे एक क्लासिक लुक समर डे आउटिंग्स के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकता है.

शिखर पहाड़िया के साथ जान्हवी 

इस मौके पर जान्हवी के साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी नजर आए. दोनों को साथ देखकर एक बार फिर उनकी केमिस्ट्री चर्चा में आ गई है. दोनों की मौजूदगी ने इवेंट के ग्लैमर को और भी बढ़ा दिया. वहीं बता दें कि जान्हवी कपूर सिर्फ अपने फैशन सेंस ही नहीं, बल्कि प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के लिए भी जानी जाती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस सुपरस्टार राम चरण के साथ एक पैन-इंडिया फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो 27 मार्च 2026 को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: 'मोदी जी फिल्म को रिलीज करवा दीजिए', उदयपुर फाइल्स पर लगी रोक को लेकर कन्हैयालाल की पत्नी ने PM को लिखा पत्र

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi janhvi Kapoor Janhvi kapoor Boyfriend janhvi kapoor shikhar pahariya latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Wimbledon 2025
      
Advertisment