Param Sundari का ट्रेलर देख आएगी 'चेन्नई एक्सप्रेस' की याद, फिर दिखेगी नॉर्थ-साउथ की लव स्टोरी

Param Sundari Trailer: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जिसमें कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन और एकशन सब कुछ है.

Param Sundari Trailer: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जिसमें कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन और एकशन सब कुछ है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Param Sundari (1)

Param Sundari Trailer Photograph: (Social Media)

Param Sundari Trailer: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जब से फिल्म का टीजर और इसके गाने रिलीज किए गए थे, तब से ही फैंस इसे लेकर एक्साइटेड हो गए थे. वहीं, 12 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. जिसमें कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन और एकशन सब कुछ है.

कैसा है फिल्म का ट्रेलर? 

Advertisment

'परम सुंदरी' के ट्रेलर की शुरूआत सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की बातचीत से होती है. जहां दोनों एक-दूसरे से उनके पास्ट के बारे में पूछते हैं. फिल्म में सिद्धार्थ परम के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो दिल्ली का रहने वाला है. वहीं,  जान्हवी सुंदरी के रोल में नजर आ रही हैं, जो केरल की रहने वाली है. दोनों अलग-अलग कल्चर होनों के बावजूद एक दूसरो को दिल दे बैठते हैं. हालांकि उनके लिए ये सफर आसान नहीं होता है. फिल्म के ट्रेलर में आपको कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन सबकुछ देखने को मिलेगा. 

'चेन्नई एक्सप्रेस' की दिलाता है याद

'परम सुंदरी' फिल्म की कहानी कहीं ना कहीं,  शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की भी याद दिलाता है. उस फिल्म की तरह इसमें भी नॉर्थ इंडिया का एक लड़का साउथ की एक लड़की के प्यार में पड़ जाता है. जिसके बाद घरवाले तैयार नहीं होते हैं और फिर कैसे दोनों अपनी प्रेम कहानी को मुकम्मल करते हैं, ये देखने को मिलेगा. फिल्म में सिद्धार्थ और जान्हवी के अलावा ‘फुकरे’ फेम मनजोत सिंह भी मुख्य रोल में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म  29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Teaser: इस बार कोर्ट में दोनों जॉली का होगा आमना-सामना, जज साहब का बढेगा पारा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi janhvi Kapoor latest entertainment news latest news in Hindi Siddharth Malhotra मनोरंजन न्यूज़ Param Sundari Param Sundari Trailer
Advertisment