/newsnation/media/media_files/2025/07/24/janhvi-kapoor-2-2025-07-24-16-09-35.jpg)
Janhvi Kapoor Photograph: (Social Media)
Janhvi Kapoor Reaction on Receptionist Assault Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला रिसेप्शनिस्ट के साथ मारपीट की जा रही है. ये वीडियो महाराष्ट्र के कल्याण का बताया जा रहा है. इस पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा.
जान्हवी कपूर का फूटा गुस्सा
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/07/24/janhvi-kapoor-1-2025-07-24-16-24-19.jpg)
जान्हवी कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा- 'ऐसे आदमी को तो जेल में होना चाहिए. ये दर्शाता है कि आपकी परवरिश किस तरह से हुई है. शर्म आनी चाहिए और हमें खुद शर्म आती है कि इस तरह की घटनाएं हो रही हैं और आरोपियों को कोई सख्त सजा नहीं मिलती है. उसे क्या लगता है कि वह किसी पर हाथ उठा सकता है. जुर्म करने वाले अपराधियों की मानसिकता का पता इससे ही लगता है.' बता दें, वायरल वीडियो में डॉक्टर क्लीनिक में बैठी महिला रिसेप्शनिस्ट को एक शख्स मारते-पीटते और उसे घसीटते दिख रहा है. वो महिला के बालों को भी खिंचता है. वीडियो सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया और पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
जान्हवी कपूर का वर्कफ्रंट
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट (Janhvi Kapoor Films) की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा में देखा गया था. वहीं, अब एक्ट्रेस जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा संग फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) में नजर आएंगी. पहले ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी डेट टाल दी गई है और नई रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. इसके अलावा वो वरुण धवन की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) का में भी नजर आएंगी, जो इस साल 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलट-फेर, 'तारक मेहता' को पीछे छोड़ नंबर 1 बना ये शो