/newsnation/media/media_files/2025/09/26/janhvi-kapoor-ishaan-khatter-film-homebound-release-people-saying-it-will-definitely-win-oscar-2025-09-26-13-35-26.jpg)
Homebound X Review
Homebound X Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की मच अवेटेड फिल्म 'होमबाउंड' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, और आते ही इसने दर्शकों का दिल जीत लिया है. वहीं बता दें, इस फिल्म को ऑस्कर 2026 के लिए इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया है, जिससे जाह्नवी और ईशान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं रिलीज के बाद फिल्म देखकर आए लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू देना शुरू कर दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं कैसी है होमबाउंड?
सोशल मीडिया पर छाया 'होमबाउंड' का जादू
आपको बता दें कि 'होमबाउंड' फिल्म की रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #Homebound ट्रेंड कर रहा है. दर्शक फिल्म की कहानी, डायलॉग्स, और कलाकारों की शानदार अदाकारी की खुलकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा ने इस फिल्म में कमाल कर दिया है' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- 'ये फिल्म पक्का ऑस्कर जीतेगी. इतनी शानदार परफॉर्मेंस बहुत कम देखने को मिलती है.'
Neeraj Ghaywan's #Homebound is fantastic. Works as a portrait of India as it exists today. Review:https://t.co/7J746VdyOV
— Aditya Shrikrishna (@gradwolf) September 26, 2025
विशाल जेठवा की परफॉर्मेंस
जहां जाह्नवी और ईशान की केमिस्ट्री को सराहा जा रहा है, वहीं विशाल जेठवा की दमदार एक्टिंग ने भी दर्शकों को खासा प्रभावित किया है. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं.
Best dialogue ka best use. If you know the dialogue and the film, we can be drinking buddies. Otherwise no chance 😁😎#Homeboundhttps://t.co/ZwKCxyq9a8
— somen mishra (@somenmishra0) September 26, 2025
जानकारी के लिए बता दें कि होमबाउंड का निर्माण करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है. वहीं इसे नीरज घायवान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का कान्स फिल्म फेस्टवल 2025 में प्रीमियर भी हुआ था, जहां इसे दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म होमबाउंड कैसा परफॉर्म करती है.