जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म Homebound ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, लोगों ने कहा- 'पक्का ऑस्कर जीतेगी'

Homebound X Review: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म होमबाउंड सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. वहीं रिलीज के बाद फिल्म देखकर आए लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू देना शुरू कर दिया है.

Homebound X Review: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म होमबाउंड सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. वहीं रिलीज के बाद फिल्म देखकर आए लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू देना शुरू कर दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Janhvi Kapoor Ishaan Khatter film Homebound release people saying It will definitely win Oscar

Homebound X Review

Homebound X Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की मच अवेटेड फिल्म 'होमबाउंड' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, और आते ही इसने दर्शकों का दिल जीत लिया है. वहीं बता दें, इस फिल्म को ऑस्कर 2026 के लिए इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया है, जिससे जाह्नवी और ईशान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं रिलीज के बाद फिल्म देखकर आए लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू देना शुरू कर दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं कैसी है होमबाउंड?

Advertisment

सोशल मीडिया पर छाया 'होमबाउंड' का जादू

आपको बता दें कि 'होमबाउंड' फिल्म की रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #Homebound ट्रेंड कर रहा है. दर्शक फिल्म की कहानी, डायलॉग्स, और कलाकारों की शानदार अदाकारी की खुलकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा ने इस फिल्म में कमाल कर दिया है' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- 'ये फिल्म पक्का ऑस्कर जीतेगी. इतनी शानदार परफॉर्मेंस बहुत कम देखने को मिलती है.'

विशाल जेठवा की परफॉर्मेंस 

जहां जाह्नवी और ईशान की केमिस्ट्री को सराहा जा रहा है, वहीं विशाल जेठवा की दमदार एक्टिंग ने भी दर्शकों को खासा प्रभावित किया है. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि होमबाउंड का निर्माण करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है. वहीं इसे नीरज घायवान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का कान्स फिल्म फेस्टवल 2025 में प्रीमियर भी हुआ था, जहां इसे दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म होमबाउंड कैसा परफॉर्म करती है.

ये भी पढ़ें: आर्यन खान की वेब सीरीज केस मामले में समीर वानखेड़े को झटका, HC ने कहा- मामला मुंबई का तो दिल्ली में क्यों सुनें?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Homebound Review Homebound X Review Karan Johar film Homebound homebound film cannes
Advertisment