Janhvi Kapoor luxury Car: जान्हवी कपूर का नाम उन बॉलीवुड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं, जो अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस काफी आलीशान जिंदगी जीती हैं. वहीं इतनी कम उम्र में उनके पास अच्छी-खासी संपत्ति भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जान्हवी कपूर की नेटवर्थ करीब 82 करोड़ रुपये है. वह फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी काफी पैसा कमाती हैं. इसके अलावा वह स्टेज परफॉर्मेंसेस और मॉडलिंग से भी मोटी कमाई करती हैं.
जान्हवी कपूर के पास है कई लग्जरी कार
वहीं एक्ट्रेस की शान-ओ-शौकत का अंदाजा आप उनकी गाड़ियों से भी लगा सकते हैं. उनके पास तीन मर्सिडीज और एक BMW कार है. इसी बीच अब उनकी लग्जरी कार की लिस्ट में एक और कार का नाम जुड़ गया है. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को किसी ने बेहद कीमती कार तोहफे में दिया है, जिसे देखने के बाद हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गईं.
4 करोड़ से 9 करोड़ है कीमत
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें काफी खूबसूरत और लग्जीरियस चमचमाती पर्पल लैंबॉर्गिनी कार दिखाई दे रही है. ये लग्जीरियस और बेहद कीमती कार किसी ने हसीना जान्हवी कपूर को गिफ्ट में भेजी है, जिसकी कीमत 4 करोड़ से 9 करोड़ के बीच बताई जा रही है. अब आप ये सोच रहे होंगे कि इतनी मंहगी कार किसी ने ऐसे ही तो नहीं गिफ्ट किया होगा. जरूर किसी अपने ने ही एक्ट्रेस को ये कार गिफ्ट की होगी. अगर अगर अब आपको लग रहा है कि जान्हवी कपूर को ये कीमती करोड़ों का तोहफा उनके पापा बोनी कपूर या भाई अर्जुन कपूर ये बाॅयफ्रेंड से मिला है, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है.
इस खास दोस्त ने की गिफ्ट
दरअसल, इस कार को जाह्नवी की बेहद खास दोस्त अनन्या बिरला ने गिफ्ट किया है. अनन्या बिरला और जाह्नवी बेहद खास दोस्त हैं. अनन्या बिरला ने जाह्नवी को Violet Lamborghini Huracan Evo Spyder गिफ्ट की है.इतना ही नहीं इस कार के साथ अनन्या बिरला ने एक्ट्रेस के लिए एक बहुत बड़ा सा गिफ्ट बॉक्स भी भेजा है, जिस पर अनन्या बिरला का नाम लिखा हुआ है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. लोग इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- न्यू माॅम बनीं अथिया शेट्टी ने केएल राहुल की शानदार जीत का मनाया जश्न, पति पर सरेआम यूं लुटाया प्यार