राम चरण की फिल्म Peddi से जान्हवी कपूर का फर्स्ट लुक जारी, दमदार अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस

Janhvi Kapoor Looks From Peddi: राम चरण की अपकमिंग फिल्म ‘पेड्डी’ के मेकर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का पहला लुक जारी कर दिया है, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.

Janhvi Kapoor Looks From Peddi: राम चरण की अपकमिंग फिल्म ‘पेड्डी’ के मेकर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का पहला लुक जारी कर दिया है, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Janhvi Kapoor first look out from Ram Charan film Peddi actress looks stunning see

Janhvi Kapoor Looks From Peddi

Janhvi Kapoor Looks From Peddi: साउथ सुपरस्टार राम चरण की अपकमिंग फिल्म ‘पेड्डी’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए फिल्म के मेकर्स ने शनिवार 1 नवंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का पहला लुक जारी कर दिया है. ऐसे में एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर अब फैंस इस फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

जान्हवी कपूर के स्वैग लुक ने मचाया धमाल

आपको बता दें कि इस फिल्म में जान्हवी एक अहम किरदार अचियम्मा की भूमिका निभा रही हैं. वहीं आज 'पेड्डी’ के मेकर्स ने जान्हवी कपूर के दो नए पोस्टर्स साझा किए हैं. पहले पोस्टर में जान्हवी माइक के सामने खड़ी होकर कुछ बोलती नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लाउज में गॉगल लगाया हुआ है, जो उनके स्वैग और कॉन्फिडेंट अंदाज को बखूबी दिखाता है.

इसके साथ ही दूसरे पोस्टर में जान्हवी एक खुली जीप में जनता का अभिवादन करती दिखाई दे रही हैं. इस लुक में उनका स्टाइल और चार्म दोनों ही दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस फर्स्ट लुक की जमकर चर्चा हो रही है.

कब रिलीज होगी ‘पेड्डी’?

बता दें कि फिल्म ‘पेड्डी’ अगले साल 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म पैन-इंडिया स्तर पर बनाई जा रही है और इसे सभी प्रमुख भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. इसमें राम चरण और जान्हवी कपूर के अलावा दिव्येंदु शर्मा, शिव राजकुमार और जगपति बाबू जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.

फिल्म का निर्देशन 

‘पेड्डी’ का निर्देशन बुचि बाबू सना कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उप्पेना’ बनाई थी. इस फिल्म का निर्माण सुकुमार राइटिंग्स, मैत्री मूवी मेकर्स और टी-सीरीज के बैनर तले किया जा रहा है, जबकि इसे वृद्धि सिनेमाज के सहयोग से संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Allu Arjun के भाई अल्लू सिरीश की हुई सगाई, एक्टर ने खास अंदाज में दी कपल को बधाई

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi janhvi Kapoor Ram Charan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें peddi movie Janhvi Kapoor Looks From Peddi
Advertisment