Allu Arjun के भाई अल्लू सिरीश की हुई सगाई, एक्टर ने खास अंदाज में दी कपल को बधाई

Allu Arjun Congratulate Allu Sirish and Nayanika on Engagement: अल्लू अर्जुन ने उनके छोटे भाई और एक्टर अल्लू सिरीश की सगाई पर उन्हें बधाई दी है.

Allu Arjun Congratulate Allu Sirish and Nayanika on Engagement: अल्लू अर्जुन ने उनके छोटे भाई और एक्टर अल्लू सिरीश की सगाई पर उन्हें बधाई दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Allu Arjun brother Allu Sirish got engaged with Nayanika actor congratulated couple in special way

Allu Arjun Congratulate Allu Sirish and Nayanika on Engagement

Allu Arjun congratulate Allu Sirish and Nayanika on Engagement: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के घर इन दिनों जश्न का माहौल है. जी हां, उनके छोटे भाई और एक्टर अल्लू सिरीश की सगाई हो गई है. परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुए इस समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इतना ही नहीं, बल्कि अल्लू अर्जुन ने भी अपने भाई और भाभी को सगाई को बधाई दी है. 

Advertisment

अल्लू अर्जुन ने भाई को दी प्यार भरी बधाई

अल्लू अर्जुन ने अपने एक्स अकाउंट पर सगाई की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए भाई को बधाई दी है. एक्टर ने लिखा, 'घर पर भव्य जश्न शुरू! परिवार में एक नया सदस्य शामिल हुआ है. हम इस खुशी के पल का कब से इंतजार कर रहे थे. मेरे प्यारे भाई अल्लू सिरीश को बधाई और परिवार में नयनिका, आपका हार्दिक स्वागत है. आप दोनों को प्यार और खुशियों से भरी एक खूबसूरत नई शुरुआत की शुभकामनाएं.'
वहीं पोस्ट पर फैंस ने भी जमकर प्यार बरसाया और कपल को नई जिंदगी की शुभकामनाएं दीं.

एक महीने पहले की थी सगाई की तारीख की अनाउंसमेंट

आपको बता दें कि सिरीश ने करीब एक महीने पहले ही अपनी सगाई की तारीख की घोषणा की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर नयनिका का हाथ थामे एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, आज यह फोटो डालना जरूरी हो गया था.' इसके साथ ही उन्होंने सगाई की तारीख 31 अक्टूबर बताई थी. लेकिन मोंथा चक्रवात की वजह से उनकी सगाई उस दिन नहीं हो पाई थी, जिसके बाद कपल ने आज 1 नवंबर को सगाई की. 

कौन हैं अल्लू सिरीश की मंगेतर नयनिका?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयनिका हैदराबाद के एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनका फिल्म इंडस्ट्री या ग्लैमर वर्ल्ड से कोई संबंध नहीं है. उनकी शुरुआती पढ़ाई भी हैदराबाद में ही हुई. बताया जा रहा है कि सिरीश और नयनिका कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब उन्होंने अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप देते हुए सगाई कर ली है.

फिल्मों में अपना मुकाम बना चुके हैं अल्लू सिरीश

अल्लू अर्जुन की तरह उनके छोटे भाई अल्लू सिरीश भी साउथ सिनेमा के जाने-माने चेहरे हैं. उन्होंने 2013 में आई फिल्म ‘गौरवम’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘कोथा जनता’ (2014), ‘श्रीरास्तु शुभमस्तु’ (2016), ‘ओक्का क्षणम’ (2017), ‘उर्वशीवो राक्षसीवो’ (2022) और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बडी’ (2024) में काम किया.

ये भी पढ़ें: यूट्यूब से छप्परफाड़ कमाई कर रही Farah Khan, बोलीं- 'सबसे ज्यादा पैसा कंटेंट क्रिएशन में है'

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Allu Arjun Allu Sirish Engagement allu sirish Allu Sirish Nayanika Engagement Allu Arjun Congratulate Allu Sirish and Nayanika on Engagement
Advertisment