/newsnation/media/media_files/2025/11/01/farah-khan-maximum-earning-from-youtube-with-her-cook-dilip-said-the-most-money-is-in-content-creati-2025-11-01-17-35-42.jpg)
Farah Khan on YouTube Earning
Farah Khan on YouTube Earning: फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों यूट्यूब पर जबरदस्त पॉपुलैरिटी बटोर रही हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जहां वो अपने कुक दिलीप के साथ व्लॉगिंग करती हैं. वहीं देखते ही देखते उनके व्लॉग्स वायरल हो गए और दिलीप भी सोशल मीडिया स्टार बन गए. जी हां, आज फराह के चैनल के 2.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, और उनके व्लॉग्स से उन्हें शानदार कमाई हो रही है.
यूट्यूब से फराह खान की कमाई
वहीं हाल ही में फराह खान सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां उन्होंने बताया कि यूट्यूब से उनकी कमाई फिल्मों से कहीं ज़्यादा है. फराह ने कहा, 'मैंने जितना पैसा फिल्मों से नहीं कमाया, उससे ज़्यादा कंटेंट क्रिएशन से कमाया है.' साथ ही जब सानिया ने फराह से पूछा कि कोरियोग्राफी, डायरेक्शन या कंटेंट क्रिएशन, इनमें से किसे चुनेंगी, तो फराह ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, 'मुझे बस एक ही चुनना है? तो फिर सबसे ज्यादा पैसा तो कंटेंट क्रिएशन में है.' ये सुनकर सानिया हैरान रह गईं और बोलीं, 'ये वही बोल रही हैं, जिन्होंने 300 करोड़ रुपये की फिल्म बनाई थी!'
इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर की बंपर कमाई
बता दें, फराह की आखिरी डायरेक्टेड फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (2014) थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 383 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इससे पहले उन्होंने ‘तीस मार खां’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘मैं हूं ना’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की थीं. हालांकि फराह ने पिछले 11 सालों से कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की, लेकिन वह रियलिटी शोज और अब यूट्यूब व्लॉगिंग से बंपर कमाई कर रही हैं.
फराह ने पॉडकास्ट में कहा, 'पर्सनली मैंने कंटेंट क्रिएशन से सबसे ज़्यादा पैसा कमाया है. लेकिन अगर मुझसे पूछा जाए कि मैं क्या करना चाहती हूं, तो जवाब है- डायरेक्शन, क्योंकि वही मेरा असली काम है.'
फराह का आलीशान घर और कुक दिलीप की कमाई
फराह के हालिया व्लॉग में राखी सावंत नजर आईं. फराह ने राखी को अपने घर बुलाकर खाना बनाया और घर का टूर करवाया. उन्होंने बताया कि उनका अपार्टमेंट तीन मंजिला है, जिसमें सात बेडरूम, एक पर्सनल लिफ्ट और एक स्विमिंग पूल है. लिफ्ट सीधे उनके घर के अंदर खुलती है. वहीं कुक दिलीप की सैलरी पर बात करते हुए फराह ने बताया कि दिलीप को महीने की पगार के साथ-साथ यूट्यूब व्लॉग्स से होने वाली कमाई का हिस्सा भी मिलता है और वह हिस्सा बाकियों से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: नीता अंबानी से आलिया और दीपिका तक, बॉलीवुड की Halloween Party में इन सितारों ने खूब जमाया रंग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us