Jeetendra Celebrates His Birthday With Boney Kapoor, Padmini Kolhapure and Family: बॉलीवुड इंडस्ट्री के महान अभिनेता जितेंद्र को उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और बेहतरीन डांस मूव्स के लिए जाना जाता है. अपने फिल्मी करियर में दिग्गज अभिनेता काफी लोकप्रिय फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें 'हिम्मतवाला', 'थानेदार', 'धर्मवीर', 'तोहफा' और 'द बर्निंग ट्रेन' जैसी कल्ट क्लासिक फिल्में शामिल हैं. जितेंद्र अपना 83 वां जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं, जहां उनके साथ जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर और उनकी फिल्म 'जमाने को दिखाना है' की एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे भी शामिल थीं.
जितेंद्र का ग्रैंड बर्थडे बैश
इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी पेज ने जितेंद्र के बर्थडे बैश से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें जितेंद्र बोनी कपूर, पद्मिनी कोल्हापुरे और उनके पति फिल्म प्रोड्यूसर टूटू शर्मा पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. जितेंद्र फोटोज में अपने रेट्रो अंदाज में नजर आ रहे हैं, जहां उन्होनें एक पिंक कलर का कोट सेट पहना है, वहीं, दूसरी ओर पद्मिनी ने ब्लैक एंड वाइट शरारा सूट पहना हुआ था.
जितेंद्र ने मनाया जन्मदिन परिवार के साथ
जितेंद्र ने अपने जन्मदिन का जश्न करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मनाया. मेहमानों की सूची में पटकथा लेखक और लेखक मुश्ताक शेख, अभिनेत्री अनीता हसनंदानी, अभिनेता समीर सोनी, सिमोन सिंह और अभिनेत्री नीलम कोठारी जैसे कई नाम शामिल थे. सोशल मीडिया पर जितेंद्र के बर्थडे पार्टी की फोटोज काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं, फोटोज में दिग्गज एक्टर अपने परिवार और दोस्तों संग एजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.
जितेंद्र सात अप्रैल 1942 को पंजाब के अमृतसर में पैदा हुए थे, जिनका असली नाम रवि कपूर है, जितेंद्र के पिता अमरनाथ का कारोबार नकली आभूषणों का था. जितेंद्र ने अपने दोस्त राजेश खन्ना के साथ मुंबई के सेंट सेबेस्टियन गोअन हाई स्कूल में पढ़ाई की और फिर मुंबई के सिद्धार्थ कॉलेज में पढ़ाई की थी. जितेंद्र को साल 1964 की फिल्म 'गीत गाया पत्थरों ने' में काम करने का मौका मिला था जिसके बाद जितेंद्र ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था.
ये भी पढ़ें:
डिनर डेट पर निकले जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर के सवाल का जवाब देकर पत्नी प्रिया रुंचाल ने लूट ली महफिल