/newsnation/media/media_files/2025/12/23/janhvi-kapoor-2025-12-23-13-24-38.jpg)
Janhvi Kapoor Christmas Tree Photograph: (Orry Instagram)
Janhvi Kapoor Christmas Tree: दुनियाभर में 25 दिसंबर को हर साल क्रिसमस (Christmas 2025) मनाया जाता है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी सेलेब्स धूम-धाम से क्रिसमस मनाते हैं. कोई पार्टी करता है तो कोई क्रिसमस ट्री डेकोरेट करता है. इस बीच एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने भी अपने घर में क्रिसमस ट्री डेकोरेट किया. एक्ट्रेस ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर ट्री को सजाया जो अब सुर्खियों में आ गया है. सोशल मीडिया पर चारों ओर जान्हवी के क्रिसमस ट्री की चर्चा हो रही है. चलिए जानते हैं, क्या है इसकी वजह?
चर्चा में आया जान्हवी का क्रिसमस ट्री
जान्हवी कपूर ने हाल ही में अपनी बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और फ्रेंड्स के साथ मिलकर क्रिसमस ट्री डेकोरेट किया. जिसकी वीडियो उनके दोस्त ऑरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. वीडियो में जान्हवी और बाकी सभी लोग काफी खुश और एक्साइटेड नजर आए. लेकिन जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा वो थे ट्री पर लगे मिनिएचर. जी हां, जान्हवी ने अपने क्रिसमस ट्री में पूरे परिवार के मिनिएचर लगाए थे. श्री देवी (Sri Devi), बोनी कपूर (Boney Kapoor), खुशी से लेकर परिवार के हर सदस्य के मिनिएचर ट्री में देखने को मिले. इतना ही नहीं जान्हवी के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) का मिनिएचर भी ट्री पर लगा नजर आया.
क्रिसमस ट्री में दिखीं बोटॉक्स सिरिंज
आपको बता दें जान्हवी के क्रिसमस ट्री में परिवार के मिनिएचर के अलावा भी काफी कुछ देखने को मिला. खासकर ट्री पर लगे बोटॉक्स सिरिंज के मिनिएचर को देखकर तो फैंस हैरान रह गए हैं. वहीं, उन्होंने अपने क्रिसमस ट्री पर डॉग का मिनिएचर भी लगाया था. कुल मिलाकर जान्हवी और उनके फ्रेंड्स ने मिलकर पूरे दिल से इस क्रिसमस ट्री को डेकोरेट किया और सभी लोग पजामा और टी-शर्ट पहने मस्ती करते दिखें. जान्हवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, परम सुंदरी और होमबाउंड जैसी फिल्मों में देखा गया था. वहीं, अब अगले साल जान्हवी राम चरण के साथ पेड्डी में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- कौन हैं 'राइस एंड फॉल' की ये हसीना? जिसे दिल दे बैठे 'Dhurandhar' के 'उजैर बलोच' दानिश पंडोर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us