कौन हैं 'राइस एंड फॉल' की ये हसीना? जिसे दिल दे बैठे 'Dhurandhar' के 'उजैर बलोच' दानिश पंडोर

Danish Pandor Relationship Rumours: धुरंधर में 'उजैर बलोच' के रोल में नजर आए दानिश के रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें उड़ रही है. चलिए जानते हैं किस एक्ट्रेस संग उनका नाम जुड़ रहा है.

Danish Pandor Relationship Rumours: धुरंधर में 'उजैर बलोच' के रोल में नजर आए दानिश के रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें उड़ रही है. चलिए जानते हैं किस एक्ट्रेस संग उनका नाम जुड़ रहा है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
aahana kumra

aahana kumra Photograph: (aahana kumra (Instagram))

Danish Pandor Relationship Rumours: फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) इस समय धमाल मचा रही है. फिल्म में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) से लेकर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) तक जैसे स्टार्स अपनी एक्टिंग के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इन्ही में से एक एक्टर हैं दानिश पंडोर, जो फिल्म में 'उजैर बलोच' के रोल में नजर आ रहे हैं. लोग उनकी भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस बीच अब एक्टर अपने अफेयर को लेकर चर्चा में आ गए हैं और उनका नाम  'राइस एंड फॉल' की एक हसीना संग जुड़ रहा है.

Advertisment

कौन है  'राइस एंड फॉल' की ये हसीना?

हम बात कर रहे हैं  'राइस एंड फॉल' (Rise and Fall) में नजर आईं एक्ट्रेस आहाना कुमरा (Aahana Kumra) की जो, कई बॉलीवुड फिल्मों और ओटीटी पर भी नजर आ चुकी है. हाल ही में दानिश पंडोर के बर्थडे (Danish Pandor Birthday) पर एक्ट्रेस ने उनके लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया था. जिसमें जिसमें उनकी और दानिश की अनसीन तस्वीरें देखी गईं. इस दौरान उन्हें दानिश पर खूब सारा प्यार लुटाते देखा गया. कई फोटोज में अहाना दानिश को गले लगाती दिखीं. इसी के साथ उन्होंने एक्टर के लिए प्यारा सा बर्थडे कैप्शन भी लिखा.

उड़ी अफेयर की खबरें?

आहाना कुमरा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरे जानने वाले सबसे अच्छे और नेकदिल लड़के को. दानिश पंडोर, तुम्हें बर्थडे बहुत-बहुत मुबारक हो. मैं दुआ करती हूं कि तुम्हारे दिल की हर ख्वाहिश पूरी हो जाए. जिंदगी हमेशा तुमपर मेहरबान रहे, तुम्हें ढेर सारा प्यार, कामयाबी और खुशी दे, जो तुम पूरी तरह डिजर्व करते हो. हमेशा तुम्हारे लिए सबसे अच्छा ही मांगती हूं. हमेशा के लिए. डैनी बॉय, ये साल तुम्हारे लिए धु-रं-धर वाला हो.' वहीं, एक्ट्रेस का पोस्ट देख लोगों को लग रहा है कि इनका अफेयर चल रहा है और चारों ओर इनके रिलेशनशिप की चर्चा हो रही है. हालांकि दोनों की ओर से इसे लेकर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है. 

ये भी पढ़ें- कौन हैं Dhurandhar के उज़ैर बलोच? जानिए दानिश पंडोर का टीवी और OTT से फिल्मों तक का सफर

Aahana Kumra dhurandhar Danish Pandor
Advertisment