/newsnation/media/media_files/2025/12/22/danish-pandor-dhurandhar-uzair-baloch-tv-ott-bollywood-career-details-2025-12-22-18-31-00.jpg)
Danish Pandor Photograph: (Instagram)
Danish Pandor: ओटीटी से फिल्मों तक दानिश पंडोर का सफर आज इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना हुआ है. रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म धुरंधर ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, वहीं इस फिल्म ने कई कलाकारों की किस्मत भी चमका दी है. अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के बीच जिस चेहरे ने दर्शकों का ध्यान खींचा, वो दानिश पंडोर हैं. जी हां, उजैर बलोच के किरदार में उनकी सादगी, एक्टिंग ने साबित कि वो बहुत दमदार एक्टर हैं.
टीवी से ओटीटी तक का सफर
आपको बता दें, दानिश को ये मुकाम रातों-रात हासिल नहीं हुआ है. दानिश ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की, फिर टीवी की दुनिया में कदम रखा. ‘कितनी मोहब्बत है’ से लेकर 'क्राइम ब्रांच' और 'इश्कबाज़' जैसे शोज में उन्होंने खुद को निखारा. टीवी के बाद ओटीटी ने एक्टर के करियर को नई दिशा दी. 'सेक्रेड गेम्स' में बड़ा बदरिया का रोल हो या 'मत्स्य कांड' और 'बॉम्बर्स' जैसी वेब सीरीज, हर प्लेटफॉर्म पर दानिश ने अपने एक्टिंग से ये दिखाया कि वो किसी से कम नहीं हैं.
'धुरंधर' से मिली असली पहचान
वहीं, ओटीटी पर पहचान बनने के बाद दानिश ने फिल्मों की ओर कदम बढ़ाया. साल 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट, डबल XL और छावा जैसी फिल्मों ने उन्हें बड़े पर्दे का अनुभव दिलाया, लेकिन असली पहचान 'धुरंधर' से मिली. अक्षय खन्ना के भरोसेमंद साथी और गैंग के मजबूत दिमाग के रूप में उनका किरदार कहानी की रीढ़ बनता है.
ये भी पढ़ें: Dhurandhar के मास्टरमाइंड आदित्य धर हैं कितने अमीर? जानें डायरेक्टर की नेट-वर्थ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us