Bollywood Actress: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टारकिड्स लांच हो चुकें है जिन्हें आप उंगलियों पर नहीं गिन सकते. इनमें से कई बेशुमार पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके हैं वही कुछ ऐसे भी हैं जो अब भी अपने वजूद के लिए लड़ रहे हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं उन्होंने बीते कुछ वक्त में ना सिर्फ खुद को इम्प्रूव किया है बल्कि बेशुमार फैन फॉलोविंग भी हासिल की है, चलिए जानते है उनके बारे में.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर
हम यहां जिसकी बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बॉलीवुड की हसीन अदाकारा जान्हवी कपूर हैं जो अपना 27th जन्मदिन मना रहीं हैं. जिस एक्ट्रेस ने अपना डेब्यू सात साल पहले किया था. उन्होंने काफी बड़े पैमाने पर खुद को स्टैब्लिश कर दिया है. जान्हवी की फिल्मोग्राफी पर अगर नजर डाली जाए तो इस बात पे गौर किया जा सकता है कि उन्होंने अपने लिए कई एक्सपेरिमेंटल स्क्रिप्ट्स चुनी हैं, जिनमें गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, मिली और गुड लक जेरी शामिल हैं. इन फिल्मों ने भले कमाई के मामले में कोई परचम ना लहराया हो पर ऑडियंस के दिलों में इन फिल्म्स से जरूर एक सेपरेट फैन बेस बना लिया था.
बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर-एक्ट्रेस की बेटी
जान्हवी मशहूर अभिनेत्री दिवंगत श्रीदेवी और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी है जिन्हें किसी भी तरह के इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. श्रीदेवी और बोनी की बनाई हुई लेगसी देखने में बहुत बड़ी है पर जिस तरह से जान्हवी ने अपने आप को बेहतर एक्टर के तौर पर निखारा है उससे ये विश्वास किया जा सकता है कि आने वाले सालों में जान्हवी भी एक शानदार एक्ट्रेस के रूप में पहचानी जाएंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जान्हवी की नेट वर्थ लगभग 80 से 90 करोड़ के बीच बताई जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जान्हवी एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट अपनी प्रोफाइल पर शेयर करने का 80 से 85 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं.
साउथ में भी मचा दिया धमाल
जान्हवी ने बॉलीवुड में अपार सफलता के बाद तेलुगु इंडस्ट्री में अपना शानदार डेब्यू किया जिसमें वो तेलुगु के बेहतरीन सुपरस्टार जूनियर एन टी आर के साथ फिल्म देवरा: पार्ट 1 में नज़र आई थी. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान भी शामिल थे जिन्होनें फिल्म में एक मुख्य किरदार का रोल अदा किया था. फिल्म रिलीज के बाद ऑडियंस को जान्हवी और जूनियर एन टी आर की जोड़ी बहुत पसंद आई थी और फिल्म में जान्हवी की अदाओं ने सभी को अपना दीवाना बना दिया था जिसकी वजह से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई भी की थी.
जान्हवी अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लग गई है जिसमें वो मेगास्टार रामचरण के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाली हैं. बॉलीवुड में उनकी अगली फिल्म एक्टर वरुण धवन के साथ है जिसका टाइटल सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रखा गया है जिसमें उनके साथ सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
जाह्नवी कपूर का घर है बेहद खूबसूरत, कोने-कोने में दिखाई देती है श्रीदेवी की यादें