/newsnation/media/media_files/2026/01/09/jana-nayagan-2026-01-09-11-03-59.jpg)
jana nayagan Photograph: (kvn productions)
Jana Nayagan: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) लंबे समय से अपनी फिल्म जना नायकन को लेकर चर्चा में बने हुए थे. ये फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन एक दिन पहले ही इसे पोस्टपोन कर दिया गया था, क्योंकि फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से क्लियरेंस सर्टिफिकेट नहीं मिला था. वहीं, अब मद्रास हाई कोर्ट ने जना नायकन को लेकर दायर याचिका पर अपना फैसला सुना दिया है. चलिए जानते हैं, कोर्ट ने विजय की फिल्म के लिए क्या फैसला सुनाया.
जना नायकन पर मद्रास हाई कोर्ट का फैसला
थलपति विजय की फिल्म जना नायकन के सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर चल रहे विवाद पर अब फैसला आ गया है. मद्रास हाई कोर्ट हाई कोर्ट ने फिल्म निर्माताओं के पक्ष में अपना फैसला सुनाते हुए कहा- 'CBFC चेयरपर्सन के पास फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजने का कोई अधिकार नहीं था.' कोर्ट ने 6 जनवरी को जारी CBFC के लेटर को रद्द कर दिया है, साथ ही बोर्ड को आदेश दिया है कि तुरंत बिना देरी करते हुए फिल्म को 'UA' सर्टिफिकेट जारी किया जाए. बता दें,
UA सर्टिफिकेट का मतलब है कि इस फिल्म को बच्चे भी देख सकते हैं.
मेकर्स ने जारी क्या था स्टेटमेंट
एक दिन पहले जना नायकन की रिलीज डेट टालने के बारे में खुद फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की ओर से स्टेटमेंट जारी किया गया था. KVN प्रोडक्शन ने अपने स्टेटमेंट में कहा- 'भारी मन से हम अपने मूल्यवान स्टेकहोल्डर्स और दर्शकों के साथ यह अपडेट शेयर कर रहे हैं। 9 जनवरी को बेसब्री से इंतजार की जा रही फिल्म 'जन नायकन' की रिलीज, हमारे कुछ ऐसी वजहों से टाल दी गई है, जो हमारे कंट्रोल के बाहर थी.' वहीं, अब फिलेम को 'UA' सर्टिफिकेट मिल गया है. ऐसे में जल्द ही थलपति के फैंस को उनकी आखिरी फिल्म सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. हालांकि मेकर्स ने अभी नई डेट जारी नहीं की है.
ये भी पढ़ें- थलापति विजय ने Jana Nayagan के लिए वसूले करोड़ों, जानें एक्टर ने आखिरी फिल्म के लिए कितनी ली फीस?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us