कभी अपने हाथों से उठाया था गोबर, आज 7 स्टार होटल में पार्टी करता है ये एक्टर, खुद किया रिवील

Jaideep Ahlawat on His Journey: टैलेंटेड और दमदार एक्टर जयदीप अहलावत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं. तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Jaideep Ahlawat on His Journey: टैलेंटेड और दमदार एक्टर जयदीप अहलावत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं. तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Jaideep Ahlawat once picked up cow dung with his hands now he parties in 7 star hotel actor reveal

Jaideep Ahlawat on His Journey

Jaideep Ahlawat on His Journey: बॉलीवुड के दमदार और टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में आज जयदीप अहलावत का नाम बड़े गर्व से लिया जाता है. जी हां, हर निर्देशक और निर्माता उनके साथ काम करना चाहता है. लेकिन जिस मुकाम पर आज जयदीप हैं, वहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा. हरियाणा के एक छोटे से गांव से निकलकर मायानगरी मुंबई तक का सफर उन्होंने संघर्षों और मेहनत से तय किया है. इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं. 

Advertisment

गांव की सादगी से शुरू हुआ सफर

जयदीप अहलावत ने एक इंटरव्यू में अपनी शुरुआती जिंदगी के बारे में बात करते हुए बताया, 'मैंने गाय की पूंछ पकड़कर तैरना सीखा है. हम साल में सिर्फ एक जोड़ी जूते खरीद पाते थे.' एक्टर गांव की जिंदगी को कमाल बताते हैं और कहते हैं कि वहां किसी को किसी बात की फिक्र नहीं होती थी, न ही कोई जज करने वाला होता था.

गोबर उठाने से सेवन स्टार होटल तक

जयदीप कहते हैं, 'मैंने जिंदगी में हर तरह का अनुभव लिया है- गोबर उठाने से लेकर सेवन स्टार होटल की छत पर पार्टी करने तक.' जयदीप अहलावत ये बातें इस बात का प्रमाण हैं कि उन्होंने जिंदगी को हर रंग में जिया है. साथ ही उनका मानना है कि यही अनुभव आज उनकी एक्टिंग को असाधारण बनाते हैं.

'पाताल लोक' से मिली पहचान

बता दें कि जयदीप अहलावत ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2008 में की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली. इसके बाद राजी, कमांडो, विक्रम वेधा जैसी फिल्मों और वेब सीरीज पाताल लोक ने उन्हें दर्शकों के दिलों में मजबूत जगह दिला दी. आज वो थिएटर और ओटीटी दोनों माध्यमों पर एक भरोसेमंद नाम बन चुके हैं.

सपनों का घर मिला

अपने स्टारडम के बावजूद जयदीप खुद को पूरी तरह संतुष्ट नहीं मानते. उन्होंने बताया, '15 साल तक मैं मुंबई में एक 2BHK अपार्टमेंट में रहा. जब मैंने अपना सपनों का घर खरीदा, तो पहला विचार यही आया कि अगली बार और बड़ा घर लूंगा. ये मानव स्वभाव है- हमारे पास जो है, उससे हम कभी पूरी तरह संतुष्ट नहीं होते.'

‘मैं महल में भी रहा हूं’

जयदीप अहलावत का मानना है कि उनके जीवन के विविध अनुभव ही उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं. उन्होंने कहा, 'मैं गांव में रहा हूं, रोहतक में पढ़ा, पुणे में FTII से ट्रेनिंग ली और अब मुंबई में काम कर रहा हूं. मैंने सचमुच महल में भी वक्त बिताया है. ये सारे अनुभव मेरे लिए 'रेफरेंस पॉइंट्स' हैं, जो मेरी परफॉर्मेंस में गहराई लाते हैं.'

अब शाहरुख खान के साथ ‘किंग’ में आएंगे नजर

प्रोफेशनल मोर्चे पर जयदीप अहलावत हाल ही में सैफ अली खान के साथ ज्वेल थीफ में नजर आए थे और पाताल लोक 2 में भी उन्होंने अपने अभिनय से खूब तारीफें बटोरीं. वहीं अब वो सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म किंग में एक अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: विक्की-कैटरीना से अरबाज-शूरा और परिणीति-राघव तक, ये बॉलीवुड स्टार्स साल 2025 में बनेंगे मम्मी पापा

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Jaideep Ahlawat Story Jaideep Ahlawat News Jaideep Ahlawat Jaideep Ahlawat on His Journey
Advertisment