Jacqueline Fernandez पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस की मां का हुआ निधन

Jacqueline Fernandez Mother Kim Death: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मां किम का रविवार को निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस की मां मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं.

Jacqueline Fernandez Mother Kim Death: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मां किम का रविवार को निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस की मां मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
jf

Jacqueline Fernandez Mother Kim Death: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस बेहद ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस की मां किम फर्नांडिस (Kim Fernandez Passes Away)का रविवार को निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनों से उनकी मां का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिसके बाद 6 अप्रैल को वो इस दुनिया को छोड़कर चली गईं. इस बात की पुष्टि इंस्टाबॉलीवुड पैपराजी ने की है. 

Advertisment

कैसे हुआ एक्ट्रेस की मां का निधन?

दरअसल, जैकलीन की मां को 24 मार्च को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक उनकी मां को दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. एक्ट्रेस भी अपनी मां से मिलने के लिए मास्क पहनकर अस्पताल पहुंची थीं. उन्हें अस्पताल के एंट्रेंस गेट पर पैपराज़ी ने स्पॉट किया था. जैकलीन का जो वीडियो सामने आया था, उसमें वो काफी परेशान नजर आई थीं और  तेजी से अस्पताल की सीढ़ियां चढ़ रही थीं. 

मां के साथ कैसा था रिश्ता

जैकलीन फर्नांडिस अपनी मां किम के साथ काफी क्लोज थीं. वो उन्हें अपनी "बेस्ट फ्रेंड" मानती थीं और अपनी हर एक बात उनसे शेयर करती थीं. एक्ट्रेस ने एक बार बताया था कि उनकी मां ने उनका हर मुश्किल समय में साथ दिया है और उनके लिए एक ताकत की तरह खड़ी रही हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस की मां के चले जाने से हसीना अकेले रह गई हैं. बता दें, जैकलीन की मां मलेशियन थी और एयर होस्टेस रह चुकी थीं. वहीं, हसीना के पिता Elroy Fernandez एक बिजनेसमैन हैं. एक्ट्रेस के दो बड़े भाई और एक बहन भी है. 

ये भी पढ़ें- शिवाजी साटम का पत्ता साफ कर ये एक्टर बना नया ACP प्रद्युम्न, CID 2 में होगी एंट्री

मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Breaking news Kim Fernandez Death Kim Fernandez Jacqueline Fernandez Mother Admit In Hospital Jacqueline Fernandez Mother Jacqueline Fernandez
Advertisment